गौवंश के साथ सरकार न्याय करे इसके लिए कोरबा में कांग्रेस ने गौ सत्याग्रह के माध्यम से अपना विरोध जताया.
नमस्ते कोरबा : गौवंश के साथ सरकार न्याय करे इसके लिए छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने गौ सत्याग्रह के माध्यम से अपना विरोध जताया. गौवंशों के साथ प्रदेश भर में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ता जिला मुख्यालयों और तहसील कार्यालयों में हल्ला बोल दिया.
16 अगस्त को कांग्रेस पार्टी ने प्रदेशभर में गौ सत्याग्रह करने का ऐलान किया था। अपने इसी ऐलान को पूरा करते हुए कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में गोसत्याग्रह किया। कांग्रेसी सड़कों पर घूम रहे मवेशियों को पकड़कर अफसरों के दफ्तर ले जाने की कोशिश करते दिखे।
कोरबा कांग्रेस के द्वारा दर्री तहसील ऑफिस में आवारा घूम रहे हैं मवेशियों को लाकर अपना विरोध जताया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष सपना चौहान का कहना है प्रदेश सरकार गौ वंश को लेकर ध्यान नहीं दे रही है,जिसके कारण गौवंश और लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
नगर निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा भाजपा सरकार द्वारा गौठान, गोधन न्याय योजना बंद किए जाने से प्रदेश में गौवंश की स्थिति खराब होती जा रही है. इस वजह से मवेशी आवारा घूम रहे हैं, जिससे किसानो के फसलों का नुकसान हो रहा है और सड़क दुर्घटना भी बड़ी है जिसमें गोवंश भी मौत मारे जा रहे हैं और आम जनों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Read more:- सड़क लोगों के आने-जाने के लिए है न कि गाड़ियां खड़ी कर राहगीरों की मुसीबत बढ़ाने या सामान रखकर कारोबार के लिए