नगर निगम की लापरवाही के कारण कार चालक के साथ हुआ सड़क हादसा,सड़क की शोल्डर को खोद कर डाला जा रहा था बिजली खंबे का केबल
नमस्ते कोरबा : भरी बरसात में बालको रोड़. चेक पोस्ट के पास बनी हुई अच्छी खासी सड़क की शोल्डर को खोद कर डाला जा रहा था बिजली खंबे का केबल, जिससे गंभीर हादसा होने और सड़क को नुकसान होने की संभावना को देखते हुए कुछ दिन पहले ही रोड के ठेका कंपनी द्वारा नगर निगम आयुक्त को पत्र के माध्यम से सूचना भी दी गई थी।
उसके बाजवजूद भी निगम आयुक्त ने इसमें गंभीरता ना दिखाते हुए हादसे को दिया निमंत्रण। बिजली खंभे और उसमें बिजली का केबल बिछाने के लिए जेसीबी के द्वारा सड़क को खोदा जा रहा है, जिससे सड़क को भी काफी नुकसान होने की संभावना है और सड़क दुर्घटना भी हो सकती है.
आज सुबह एक इनोवा कार इस लापरवाही का शिकार बन गया, गनीमत थी की कार स्पीड में नही थी और चालक की समझदारी से एक गंभीर हादसा टल गया। चालक को कोई गंभीर चोटें नही आई, वरना चालक को जान भी जा सकती थी। हादसे वाले स्थल पर निगम अधिकारियों की वहां पर मौजूद लोगों ने निंदा की है।
Read more:- स्कूली बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा,गूंजे भारत माँ की जय के नारे