Friday, November 22, 2024

पेट्रोल पंप संचालक के साथ लूट के मामले में एक महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

Must Read

पेट्रोल पंप संचालक के साथ लूट के मामले में एक महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

नमस्ते कोरबा। कोरबा जिले के ग्राम रामपुर थाना करतला जंगल मार्ग में 5 अगस्त की शाम पेट्रोल पंप संचालक सक्ती निवासी संतोष कुमार गोयल के साथ डण्डा मारकर 4 लाख रुपये की लूट के मामले में एक महिला सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि मुख्य आरोपी भरतलाल श्रीवास 32 वर्ष, निवासी कसईपाली जोबी करतला में सैलून संचालक है। उसने रायगढ़ निवासी विकास तिर्की 24 वर्ष के साथ मिलकर अंजाम दिया। वह अपहरण के मामले रायगढ़ जेल में निरुध्द था और भरतलाल भी 2021 में लूट के मामले में जेल में था। दोनो में पहचान व दोस्ती हुई। लूट की योजना बनाई और 5 अगस्त को दोनों संतोष गोयल के पेट्रोल पंप में 50 रुपये का पेट्रोल भराया और विकास को संतोष को दूर से दिखाया। इसके बाद संतोष के सक्ती लौटने के दौरान विकास को भरत ने सूचना दी और विकास ने लूट किया। इसके बाद तीनों ने रुपये बांटे।

भरत अपनी प्रेमिका आंगनबाड़ी सहायिका रमिला राठिया के साथ नकटीखार में एक घर में रुका था। पुलिस ने पूर्व रिकार्ड के आधार पर भरत को तलाशा व महिला के साथ पकड़ा। तीनों ने मिलकर रुपये खर्च किये थे। 4.43 लाख के सामानों सहित नगदी की रिकवरी कर ली गई है। विकास ने अपनी बहन के खाते में 50 हजार रुपये जमा कराया था। तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Read more:- साहब यह महापुरुषो की प्रतिमाएं है हमें देश प्रेम की प्रेरणा देती है, स्वतंत्रता दिवस से पहले रंग रोगन ही करा दीजिए

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,490SubscribersSubscribe
Latest News

छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम बेमेतरा से रायपुर लौटते वक्त सड़क हादसे में घायल

छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम बेमेतरा से रायपुर लौटते वक्त सड़क हादसे में घायल नमस्ते कोरबा : छत्तीसगढ़ के...

More Articles Like This

- Advertisement -