साहब यह महापुरुषो की प्रतिमाएं है हमें देश प्रेम की प्रेरणा देती है, स्वतंत्रता दिवस से पहले रंग रोगन ही करा दीजिए
नमस्ते कोरबा : कोरबा शहर के विभिन्न चौक चौराहा में आपको महापुरुषों की प्रतिमाएं नजर आ जाएंगे जो हमें आजादी के लिए किए गए उनके योगदान की याद दिलाता है,और आज की पीढ़ी उनकी प्रतिमाओं को देखकर देश प्रेम की प्रेरणा लेती है,
लेकिन इन महापुरुषों की प्रतिमाओं का बुरा हाल है, सबसे पहले हम सरस्वती शिशु मंदिर बुधवारी के समीप स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के बारे में बताते हैं यहां पर नगर निगम के द्वारा गांधी जी की प्रतिमा लगा तो दी गई है परंतु पूरे प्रांगण में ना तो सफाई की व्यवस्था सही है और ना ही गांधी जी की प्रतिमा सुरक्षित बची है, गांधी जी की प्रतिमा में उनका ऐनक एक तरफ से टूटा हुआ है, जिस पर निगम प्रशासन को कई बार ध्यान आकृष्ट कराने के बावजूद भी प्रतिमा में कोई सुधार नहीं किया गया,
ऐसा ही हाल देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा का भी है जहां प्रतिमा के आसपास सफाई का अभाव है, वहीं दूसरी ओर प्रांगण पर लगी प्रतिमाओं पर रंग रोगन की नितांत आवश्यकता है, ऐसा ही हल सुभाष चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का भी है प्रतिमा के चारों ओर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रचार सामग्री लगे रहते हैं, जिससे यह लगता है मानो की सुभाष चंद्र जी से बड़े अभी की नेता हो गए हैं जो उनकी प्रतिमा को भी नहीं बख्श रहे,
चौक के दूसरी ओर कुछ प्रतिमाएं और स्थापित की गई है जिसमें सफाई और रंग रोगन की जरूरत है, नगर निगम के द्वारा वर्तमान में पूरे शहर के सड़क की डिवाइडरो में रंग रोगन किया जा रहा है परंतु इन महापुरुषों की प्रतिमाओं को भुला दिया गया है,
Read more:-देश भर में चर्चित हुए कोरबा की न्यूज़ एंकर सलमा सुल्तान हत्याकांड में आरोपी को हाई कोर्ट से जमानत