आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय पाली में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया
नमस्ते कोरबा : आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय पाली में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया उक्त कार्यक्रम में यातायात थाना में पदस्थ ASI मनोज राठौर द्वारा छात्र-छात्राओं, अध्यापकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई,
यातायात पुलिस कोरबा ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों की जागरूकता हेतु अभियान चलाया जा रहा है,
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी के निर्देश में यातायात पुलिस द्वारा जन जागरूकता एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जा कर हर वर्ग तक संदेश पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उक्त कार्यक्रम में मनोज राठौर द्वारा छात्र-छात्राओं, अध्यापकों को यातायात नियमों, गुड्स सेमेरिटन, गोल्डन आवर्स की जानकारी दी गई व यातायात रोड साईन से संबंधित पंपलेट पोस्टर का वितरण किया गया छात्र-छात्राओं तथा अध्यापकों को यातायात नियमों की पालना हेतु शपथ दिलाई गई,
बच्चों को बताया गया कि ओवर स्पीड में वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना सड़क दुर्घटना का कारण बन जाते है, जिसके बारे में चालकों को सजग रहना चाहिए। सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों की पूरी पालना करनी चाहिए।
कार व हलके वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने की सलाह देते हुए अपनी लेन में वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया गया। सड़क दुर्घटनाओं में गिरावट दर्ज करने के लिए पुलिस द्वारा बताया गया कि किसी भी प्रकार के नशे की हालत में कभी वाहन ना चलाएं। स्कूली बच्चों को समझाया गया कि 18 वर्ष के होने से पहले हमें व्हीकल नहीं चलाना चाहिए। 18 वर्ष के होने उपरांत ड्राइविग लाइसेंस जरुर बनवाए। स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में asi मालिक राम जांगडे, हेड कांस्टेबल पवन सिंह, जय यादव, रमाकांत दुबे सहित स्कूल के लगभग 140 छात्र छात्राएं तथा स्कूल के अध्यापक शामिल हुए,
ट्रैफिक पुलिस के द्वारा सड़क पर घूम रहे हैं पशुओं के गले पर रेडियम पट्टी लगाई गई जिससे कि रातके अंधेरे में सड़क दुर्घटना होने से बचा जा सके,