Tuesday, August 19, 2025

कोरबा बना दरिया : लगातार हुई बारिश से हर तरफ पानी ही पानी, एक ही दिन में 558मि.ली.वर्षा

Must Read

कोरबा बना दरिया : लगातार हुई बारिश से हर तरफ पानी ही पानी, एक ही दिन में 558मि.ली.वर्षा

नमस्ते कोरबा : बीते दो दिनों से जिले में हो रही बारिश से शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा,

झमाझम हुई वर्षा ने पाली विकासखंड के विभिन्न में जमकर नुकसान पहुंचाया है। मुनगाडीह के पुराना पुल से 10 फीट ऊपर पानी बहने से हाहाकार मच गया। ग्राम पोटापानी के आश्रित मोहल्ला बरहामुड़ा स्थित तालाब का तटबंध टूटने से आसपास खेतों में पानी भर गया। वहीं पाली मुख्य मार्ग स्थित पुराना बस स्टैंड के पास की पांच से अधिक दुकानों में पानी घुस गया। इससे दुकानों में रखा सामान खराब हो गया।

मंगलवार सुबह से शुरू हुई बारिश बुधवार दिन भर जारी रही जिले के शहरी क्षेत्र के आवासीय परिसर में पानी भरने के साथ चौक चौराहा में भी जल भराव नजर आया,

एसईसीएल की दीपका परियोजना के प्रगति नगर आवासीय कॉलोनी के घरों में पानी भर गया और कालोनी की सडक़ंे 2 से 3 फीट डूब गईं। प्रगति नगर के अलावा ऊर्जा नगर मार्ग, सब्जी मंडी रोड सहित प्रमुख कॉलोनियों में बारिश का पानी भर गया। पानी कई घरों में घुस गया जिससे सामान तैरते नजर आए। घरों में पानी भरने से कॉलोनी वासियों में व्यवस्था को लेकर नाराजगी देखी गई।

उनका कहना है कि पिछले वर्ष भी पानी भरा था, बावजूद एसईसीएल प्रबंधन ने पानी निकासी का कोई ठोस उपाय इस बारिश से पहले नहीं किया। आवासीय परिसर के पास तालाब है जिसका जलस्तर बरसात में बढ़ जाता है और पानी सडक़ से होते हुए घरों में घुसा। इसी प्रकार जिले के अनेक स्लम बस्तियों और निचले इलाकों में भी घरों-दुकानों में पानी भरने की समस्या से लोग जूझते रहे।

Read more:- राजसात की गई राशि से सड़क का मरम्मत कार्य किए जाने के आदेश

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,930SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

20 अगस्त से ट्रक मालिकों की हड़ताल,भाड़ा वृद्धि की अनदेखी से परिवहन ठप होने के आसार

20 अगस्त से ट्रक मालिकों की हड़ताल,भाड़ा वृद्धि की अनदेखी से परिवहन ठप होने के आसार नमस्ते कोरबा : जिले...

More Articles Like This

- Advertisement -