Tuesday, August 19, 2025

नगर निगम कोरबा के द्वारा “जनसमस्या निवारण पखवाड़ा” का आयोजन

Must Read

नगर निगम कोरबा के द्वारा “जनसमस्या निवारण पखवाड़ा” का आयोजन

नमस्ते कोरबा । उप सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, मंत्रालय में के आदेशानुसार 27 जुलाई से 10 अगस्त 2024 के मध्य “जनसमस्या निवारण पखवाड़ा” का आयोजन किया गया है। स्थानीय नगरीय निकायों द्वारा अपने क्षेत्र के नागरिकों की विभिन्न समस्याएं यथा-नल कनेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञाप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण स्वरोजगार के प्रकरण तथा कई विविध छोटे-छोटे कार्य होते है जिनका निराकरण शीघ्र अपेक्षित होता है।

साथ ही नल लिकेज, नलो में पानी न आना, नलियों / गलियों की सफाई, सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी बहना, कचरे की सफाई व परिवहन टूटी-फूटी नालियों का मरम्मत सड़कों के गडढ़े पाटना, स्ट्रीट लाईट के मरकरी/बल्ब/ट्यूब का बंद रहना आदि भी समस्याएं भी है।

सारे कार्य आम नागरिकों की दिन प्रतिदिन की समस्याओं और कार्यो से संबंधित है। इन समस्याओं का निराकरण मौके पर ही शीघ्रता से किये जाने पर नगर पालिक निगम के प्रति आमजन के सदभाव बढेगा वही स्थानीय प्रशासन में लंबित शिकायतों का निराकरण भी हो सकेगा।

उपरोक्त निर्देश के परिपालन में नगर पालिक निगम, कोरबा क्षेत्रांतर्गत स्थित समस्त वार्ड (वा.क. 01 से 59) में संलग्न सूची अनुसार “जनसमस्या निवारण पखवाडा” का आयोजन किया गया है। जिसमें जोन के जोन कमिश्नर, नोडल अधिकारी एवं उप जोन प्रभारी, सहायक नोडल अधिकारी रहेंगे।

Read more:-  राजसात की गई राशि से सड़क का मरम्मत कार्य किए जाने के आदेश

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,930SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

20 अगस्त से ट्रक मालिकों की हड़ताल,भाड़ा वृद्धि की अनदेखी से परिवहन ठप होने के आसार

20 अगस्त से ट्रक मालिकों की हड़ताल,भाड़ा वृद्धि की अनदेखी से परिवहन ठप होने के आसार नमस्ते कोरबा : जिले...

More Articles Like This

- Advertisement -