जंगल से भटक कर निहारिका क्षेत्र के कॉलोनी में पहुंचे लंगूर
नमस्ते कोरबा : निहारिका क्षेत्र के महाराणा प्रताप नगर क्षेत्र में स्थित अटल आवास के समीप खेल रहे बच्चों में उस समय अपरा तफरी मच गई जब उन्होंने पास के घरों के छत में कई लंगूरों को एक साथ देखा, खाना और पानी की तलाश में कई बार जंगलों से भटक कर यह जानवर शहरों में पहुंच जाते हैं, ऐसा ही कुछ आज सुबह देखने को मिला जब महाराणा प्रताप नगर के घरों के ऊपर लंगूर उछल कूद मचा रहे थे,
उछल कूद मचाते हुए लंगूर एक घर से दूसरे घर पर आना-जाना कर रहे थे जिसे बच्चे उत्सुकता से देख रहे थे, शहर के आसपास जंगल होने से कई मर्तबा लंगूर कॉलोनी में पहुंच कर इस तरह नजर आ जाते हैं,और बिना किसी को परेशान किया वापस जंगलों की ओर चले जाते हैं,
Read more:- कोरबा नगर निगम के विकास कार्यो में अवरोध पैदा करने वाली निर्माण एजेंसियों व ठेकेदारों पर कार्यवाही







