नए भारत का नया कानून,ट्रैफिक विभाग स्कूलों में विशेष अभियान के तहत बच्चों को कर रही है जागरूक
नमस्ते कोरबा : कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर और यातायात प्रभारी के मार्गदर्शन में ट्रैफिक Asi मनोज राठौर के नेतृत्व में स्कूली बच्चों को यातायात नियम और रोड सेफ्टी के प्रति जागरूक करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है,
किसी कड़ी में यातायात विभाग की टीम ट्रांसपोर्ट नगर स्थित हरिकिशन पब्लिक स्कूल पहुंची जहां लगभग ढाई सौ बच्चों को यातायात संबंधित नियमों की जानकारी दी गई कार्यक्रम में स्कूल समिति के संरक्षक हरपाल सिंह, सुखविंदर सिंह,अमृत सिंह प्रिंसिपल रविंद्र सिंह, श्रीमती हरपाल कौर, प्रिया कौर, अर्पित कौर,सत्यवीर सिंह, एवं यातायात विभाग के हेड कांस्टेबल शंकर धर जायसवाल, तुलेश्वर साहू, दिलेश्वर चंद्र उपस्थित रहे,
Read more:- मानसून को बनाना हो यादगार,तो प्राकृतिक नजारों से पूर्ण कोरबा के खूबसूरत जंगलों की करें सैर







