प्यार,पैसा,धोखा और फिर ख़ौफ़नाक अंजाम 17 टुकड़े में मिले रांची के वसीम की हत्या के मामले को सुलझाया कोरबा पुलिस ने
नमस्ते कोरबा : अंजान लोगों से दोस्ती, प्यार और फिर ख़ौफ़नाक अंजाम ! एक ऐसा ही मामला कोरबा पुलिस के तफ्तीश में आया और फिर जैसे दुःखद समाचार रांची स्थित परिजनों तक पंहुचा उसके बाद कांटाटोली इलाके में हड़कंप मच गया.
हमेशा प्यार और मोहब्बत मंजिल तक नहीं पहुँच पाता खासतौर पर सोशल मीडिया के जमाने में जहाँ प्यार कभी कभी फरेब में बदल जाता हैं और फिर इस प्यार का अंत उतना ही खौफनाक साबित होता है जिसका इल्म भी उसे नहीं होता .
कुछ ऐसा ही रांची के वसीम ( Wasim ) के साथ हुआ, सोशल मीडिया ( Social Media ) के जरिए कोरबा के पाली चैतमा की एक अवस्क लड़की से चैटिंग शुरू हुई फिर बाद में दोनों में प्यार हो गया.लड़के को यह मालूम नहीं था की लड़की उसे धोखा दें रही है, वो उससे नहीं वल्कि उसके गल्फ में कमाई धन दौलत को हड़पना चाहती थी तभी तो वसीम का शव 17 टुकड़ों में मिला.
Read more:- डेम में तैरती बोरी में कटे हुए मानव अंग मिलने की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी
रांची के कांटाटोली स्थित रजा कॉलोनी निवासी वसीम अंसारी की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कोरबा पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग लड़की भी शामिल है. दूसरा उसका वर्तमान प्रेमी राजा खान उम्र 23 वर्ष शामिल है,
पुलिस जांच में पता चला कि वसीम अंसारी की हत्या प्रेम प्रसंग के झांसे में ले कर की गई थी.अवयस्क बालिका और उसके प्रेमी ने एक साजिश के तहत वसीम से पहले दोस्ती प्यार का नाटक किया और फिर पैसो के खातिर काम तमाम कर दिया,कोरबा पुलिस ने 48 घंटे के भीतर इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में सफलता प्राप्त की.







