Sunday, December 28, 2025

ऑटो पार्ट्स के दुकान में लगी आग,संचालक को हुआ भारी नुकसान,मामला ट्रांसपोर्ट नगर राजू होटल के सामने का

Must Read

ऑटो पार्ट्स के दुकान में लगी आग,संचालक को हुआ भारी नुकसान,मामला ट्रांसपोर्ट नगर राजू होटल के सामने का

नमस्ते कोरबा : कोरबा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित स्वाति इंटरप्राइजेज नामक ऑटो पार्ट्स की दुकान जो राजू होटल के ठीक सामने है मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे के आसपास आग लग गई। प्लॉट नंबर 185 में दुकान संचालित इसके संचालक को घटना में काफी नुकसान हुआ है। मामले की जानकारी होने पर सीएसईबी पुलिस और अग्निशमन की टीम यहां दमकल के साथ पहुंची और आग को नियंत्रित कर लिया गया है मामले की जांच सीएसईबी पुलिस कर रही है।

दुकान संचालक सत्येंद्र केसरवानी ने बताया कि आगजनी से दुकान में लगभग सवा करोड़ के आसपास रखे समान का नुकसान हुआ है, उन्होंने कहां की अगर नगर निगम के अग्निशमन विभाग के द्वारा समय पर फोन उठा लिया जाता तो इतना नुकसान नहीं होता और समय रहते आग पर काबू पाया जा सकता था, उन्होंने बताया कि बगल में ही राजू होटल का स्टोर रूम भी है अगर उसमें आग पहुंच जाती तो नुकसान का आकलन लगा पाना मुश्किल हो जाता,

Read more:- यातायात पुलिस द्वारा शहर के मुख्य मार्ग में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की गई कार्यवाही 

वही घटनास्थल पर पहुंचे चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन ने भी नगर निगम के अग्निशमन विभाग पर आक्रोश व्यक्त किया उन्होंने कहा कि शहर के भीतर आग जानी होने पर अगर इतने देर से अग्निशमन पहुंचते हैं तो नुकसान होना स्वाभाविक है उन्होंने नगर निगम आयुक्त से निवेदन किया है कि अग्निशमन विभाग को पूर्व की भांति cseb चौक के समीप ही संचालित की जाए,

आकांक्षा इंटरप्राइजेज नहीं स्वाति इटरप्राइजेज

इस हादसे में जहां स्वाति इटरप्राइजेज के संचालक को काफी नुकसान हुआ वहीं दूसरी और आकांक्षा एंटरप्राइजेज के संचालक भी मानसिकरूप से काफी व्यथित हो गए, आकांक्षा इंटरप्राइजेज के संचालक ने बताया कि जिस दुकान में आग लगी है उस दुकान को उन्होंने काफी पहले छोड़ दिया था परंतु आग लगने के पश्चात समाचार के माध्यम से जब इसकी जानकारी हुई तो वह काफी परेशान हुए और जैसे-जैसे खबर फैलते गई वैसे ही उनके शुभचिंतकों का फोन उनके पास आना शुरू हो गया, उन्होंने बताया कि उनकी दुकान सुरक्षित है,

*नीचे दिए गए लिंक को क्लिक कर हमारे यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें*

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,380SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कांग्रेस कार्यालय कोरबा में कांग्रेस पार्टी के 140 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 141वां स्‍थापना दिवस मनाया गया 

कांग्रेस कार्यालय कोरबा में कांग्रेस पार्टी के 140 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 141वां स्‍थापना दिवस मनाया गया नमस्ते...

More Articles Like This

- Advertisement -