Monday, August 18, 2025

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही : दिनदहाड़े युवती की हत्या करने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार,पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

Must Read

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही : दिनदहाड़े युवती की हत्या करने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार,पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

संवाददाता : सुमित जालान

(गौरेला पेण्ड्रा मरवाही) : दिनदहाड़े युवती की हत्या करने वाला आरोपी युवक दुर्गेश प्रजापति गिरफ्तार हो गया है। पुलिस ने आरोपी को मरवाही के चिचगोहना गांव के जंगल से गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस के डर से जंगल में छिपा हुआ था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू और कपड़े को भी बरामद किया। हत्या के बाद बाइक और कपड़े दोनों बदलकर आरोपी भागा था। आरोपी दुर्गेश प्रजापति मरवाही के लोहरी का रहने वाला है।

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के गौरेला में दिन दहाड़े एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। जिसमें एक कालेज छात्रा की दिनदहाड़े चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई । पूरे घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पास लगे कैमरे में कैद हो गया । जिसमें आरोपी बेरहमी से युवती पर ताबड़तोड़ हमला कर रहा है और उसके बाद काफी समय तो वहां पर खड़ा रहा और फिर बाइक से फरार हो गया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है।

वारदात के बाद आरोपी युवक पहले तो कुछ समय वहां पर खड़ा रहा फिर वह चाकू को अपने कपड़े से पोछा और चाकू को अपने बाइक के डिक्की में डालकर वहां से चला गया। मृतका रंजना यादव गौरेला के झगराखांड गांव की रहने वाली थी और कॉलेज की छात्रा है और ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर रही थी साथ ही अच्छी नौकरी की तलाश में थी।

जानकारी के मुताबिक विगत एक दो माह से दोनो का विवाद चल रहा था और लड़की आरोपी युवक से बात नहीं करना चाह रही थी और पीछा छुड़ाना चाहती थी पर युवक उसे बार बार एप्रोच कर रहा था

आरोपी ने कुछ दिन पहले अमेजन से एक डैगर (चाकू) आर्डर कर मंगाया था आज सुबह वह पेट्रोल पंप पर अपनी ड्यूटी से जल्दी निकलकर तैयारी के साथ डैगर लेकर निकला था और युवती के घर जाकर उसके निकलने का इंतजार करने लगा।

जैसे लड़की निकली उसका पीछा करते हुए उसे कई बार रोकने की कोशिश की जो बाद में एसबीआई गौरेला के पास रुकने पर बहस करने लगा उसी दौरान युवती द्वारा अपने घर वालों को बताऊंगी और बुलाऊंगी बोलने पर गुस्से में आरोपी ने रंजना की पीठ पेट और गले पर डैगर से निर्मम वार किया जिससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गई।

घटना का सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीद गवाह से पूछताछ करते हुए पुलिस को आरोपी की जानकारी मिली शिनाख्त होते ही एसपी जीपीएम भावना गुप्ता ने नेतृत्व करते हुए अब तक पुलिस को अपने मुखबिरों और साइबर से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी के हुलिए और वाहन की जानकारी सभी एसडीओपी और थाना प्रभारी को देते हुए नाकेबंदी लगवाई।

एडिशनल एसपी ओम चंदेल की मॉनिटरिंग में नाकेबंदी व्यवस्था लगाई गई जिस दौरान थाना मरवाही पुलिस की एक टीम को चिचगोहना मरवाही रोड पर आरोपी दिखा जो पुलिस को देखकर कच्चा रास्ता लेकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।

वर्तमान में आरोपी को गौरेला पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है और हिरासत में लेकर आरोपी से पूछताछ और साक्ष्य संकलन किया जा रहा है।

Read more:-*गौरेला में सनसनीखेज वारदात, नकाबपोश युवक ने दिनदहाड़े छात्रा की गर्दन काटकर हत्या, नगर में दहशत का माहौल..*

 

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,930SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कोरबा का सीएसईबी चौक,पुलिस चौकी के सामने ही ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है,

कोरबा का सीएसईबी चौक,पुलिस चौकी के सामने ही ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है, नमस्ते कोरबा :- शहर...

More Articles Like This

- Advertisement -