Friday, October 17, 2025

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास,जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव के मुख्य आतिथ्य में

Must Read

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास,जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव के मुख्य आतिथ्य में

नमस्ते कोरबा : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन व जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव के मुख्य आतिथ्य में कोरबा के सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ।

इस अवसर पर विधायक कटघोरा प्रेमचंद पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर, महापौर राजकिशोर प्रसाद, जनप्रतिनिधिगण, सचिव नगरीय प्रशासन एस बसवा राजू, संचालक नगरीय प्रशासन कुंदन कुमार, कलेक्टर  अजीत वसंत, एसपी, डीएफओ कोरबा, कटघोरा, सीईओ जिला पंचायत, निगमायुक्त, स्कूली बच्चे,आम नागरिक एवं अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में योगाभ्यास कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया।

योग प्रशिक्षकों द्वारा करीब 45 मिनट तक मौके पर मौजूद सैकड़ों लोगों को योगाभ्यास कराया। इस दौरान मुख्य अतिथी ने योग को जीवन में काफी महत्वपूर्ण बताया,उन्होंने कहा,कि योग के माध्यम से शरीर स्वस्थ्य रहता है,जिससे बेहतर जीवन जीेने की प्रेरणा मिलती है।

मंत्रिमंडल में फ़ेरबदल मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार

प्रभारी मंत्री अरुण साव ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि मंत्रिमंडल में फ़ेरबदल मुख्यमंत्री का अधिकार है, जल्दी इस पर निर्णय लिया जाएगा उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बने 6 माह बीते हैं मोदी जी की गारंटी को पूरा करने मुख्यमंत्री हर विभागों की समीक्षा कर रहे हैं,

नगरी निकाय चुनाव की तैयारियां प्रारंभ

प्रभारी मंत्री ने बताया कि सरकार के द्वारा नगर निगम चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है जिसके लिए वार्ड परिसीमन का कार्य शुरू किया जा रहा है, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कोरबा सहित पूरे छत्तीसगढ़ के लोगों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी,

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल को दी श्रद्धांजलि

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल को दी श्रद्धांजलि नमस्ते कोरबा :- छत्तीसगढ़ शासन...

More Articles Like This

- Advertisement -