Tuesday, August 19, 2025

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री साव होंगे शामिल

Must Read

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री साव होंगे शामिल

नमस्ते कोरबा / दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर कोरबा नगरीय क्षेत्र के सीएसईबी फुटबॉल ग्राउण्ड में आयोजित जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री अरूण साव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

**सीएसईबी फुटबॉल ग्राउण्ड में जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम होगा आयोजित*

कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद लोकसभा क्षेत्र कोरबा ज्योत्सना चरणदास महंत, विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक कटघोरा प्रेमचंद पटेल, विधायक पाली-तानाखार तुलेश्वर सिंह मरकाम, विधायक रामपुर फूलसिंह राठिया, महापौर नगर निगम कोरबा राजकिशोर प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर व वार्ड पार्षद श्री धनसाय साहू शामिल होंगे। यह सामूहिक योग कार्यक्रम सुबह 7 बजे से 8 बजे तक होगा।

*कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों सहित जिलेवासियों को योगाभ्यास में शामिल होने का किया आग्रह* 

कलेक्टर अजीत वसंत ने योग दिवस के सफल आयोजन के लिए समाज कल्याण विभाग सहित विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपे है। कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रातः 7 बजे सीएसईबी फुटबॉल ग्राउण्ड पहुंचकर योग अभ्यास में शामिल होने हेतु निर्देशित किया है। साथ ही अपने अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों की भी योगाभ्यास कार्यक्रम में उपस्थिति सुनिश्चित कराने की बात कही है।

उन्होंने जिले के समस्त ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकायों में भी योग कार्यक्रम कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने स्वस्थ जीवन के लिए योगाभ्यास अपनाने तथा योग दिवस पर सभी जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों सहित जिले वासियों से योगाभ्यास में शामिल होने अपील की है।

Read more:-अवैध कब्जा हटाने के आदेश पर अमल करने गए एसडीएम,तहसीलदार और पुलिस के जवानों को झेलना पड़ा बस्ती वालों का विरोध

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,930SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कोरबा का सीएसईबी चौक,पुलिस चौकी के सामने ही ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है,

कोरबा का सीएसईबी चौक,पुलिस चौकी के सामने ही ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है, नमस्ते कोरबा :- शहर...

More Articles Like This

- Advertisement -