आसमान से बरस रही है आग,जिले में भीषण गर्मी में सड़कों पर डटे हैं कोरबा यातायात पुलिस के जवान,ऐसे कर्मवीरों को सलाम
नमस्ते कोरबा :- पूरे देश में गर्मी का सितम जारी है. खतरनाक लू के थपेड़े चल रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी गर्मी के हालात काफी डरावने हैं. यहां प्रदेश के कोरबा साहित कई जिलों का पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग की तरफ से छत्तीसगढ़ में दिन के अलावा रात में भी हीटवेव चलने की चेतावनी जारी की गई है. लोगों को दोपहर के समय घर में रहने की हिदायत दी गई है. बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है.
इस सबके बीच कोरबा की सड़कों में ऐसे भी कर्मवीर हैं जो भरी दोपहरी में चिलचिलाती धूप के बीच अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. इसमें ट्रैफिक पुलिस के जवान भी शामिल हैं. शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहे लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसलिए लगातार ट्रैफिक पुलिस के जवान ड्यूटी कर रहे हैं.
दोपहर के वक्त ट्रैफिक सिग्नल को कराया गया बंद
कोरबा यातायात पुलिस के SI मनोज राठौर ने बताया कि जिले में भीषण गर्मी से हर कोई परेशान है, लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए यातायात के जवान इस भीषण गर्मी में भी अपने काम को अंजाम दे रहे हैं, उन्होंने बताया कि लोगों को तेज धूप में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए ट्रांसपोर्ट नगर एवं सीएसबी चौक के सिग्नल को दोपहर के वक्त बंद करने के निर्देश दिए गए हैं,
कोरबा पुलिस अधीक्षक ने यातायात कर्मियों को गर्मी से बचने दिए जरूरी सामान
कोरबा पुलिस अधीक्षक ने यातायात कर्मियों को छाता,पानी की बोतल, चश्मा सहित तेज गर्मी एवं धूप से बचने हेतु कई सामान दिए जिससे कि यातायात के जवानों की सेहत पर गर्मी का असर कम से कम हो सके,