Sunday, December 28, 2025

वाह रे बिजली विभाग शहर के बीचो-बीच 36 घंटे से भी अधिक समय से बिजली बंद,मजबूरन वार्ड पार्षद के साथ स्थानीय लोगों ने तुलसी नगर जोन कार्यालय में किया धरना प्रदर्शन

Must Read

वाह रे बिजली विभाग शहर के बीचो-बीच 36 घंटे से भी अधिक समय से बिजली बंद,मजबूरन वार्ड पार्षद के साथ स्थानीय लोगों ने तुलसी नगर जोन कार्यालय में किया धरना प्रदर्शन

नमस्ते कोरबा। शहर के मध्य वार्ड 5 धनवार पारा में रविवार सुबह से बिजली बंद रही और 36 घंटे से भी अधिक समय बीतने के बाद भी व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो सकी । जिससे मजबूरन वार्ड पार्षद के साथ स्थानीय लोगों ने तुलसी नगर जोन कार्यालय में धरना प्रदर्शन के साथ जमकर नारेबाजी की। बता दें कि इसी वार्ड में भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता और प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर, पूर्व महापौर जोगेश लांबा का भी निवास है।

36 घंटे से भी अधिक समय से बिजली बंद

कोरबा नगर पालिक निगम के धनवार पारा पुरानी बस्ती वार्ड 5,व कुछ हिस्सा वार्ड नं 6 का, मोहल्ले में 36 घंटे से भी अधिक समय से बिजली बंद रही। यहां का ट्रांसफार्मर खराब होने पर आवश्यक सुधार रविवार को तड़के करीब 3 बजे किया गया था लेकिन काम चलाऊ व्यवस्था मुश्किल से 2 घण्टे चल पाई और 2 घंटे बाद ही खराबी आ जाने से कल सुबह 5 बजे से लेकर आज पूरा दिन-रात बिजली गुल बंद होने से  नौतपा के इस भीषण गर्मी में व्याकुल और परेशान होकर बस्ती के लोगों ने पार्षद धनश्री अजय साहू के साथ छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित के तुलसी नगर जोन कार्यालय पहुंचकर धरना देते हुए जमकर नारेबाजी की ।

जिम्मेदार अधिकारी फोन तक नहीं उठा रहे

इसमें शामिल एक युवक ने बताया कि रात करीब 10 बजे से यहां सब मौजूद हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी फोन तक नहीं उठा रहे। जोन कार्यालय में एक अटेंडर और लाइनमैन मौजूद है जिनके बूते का यह काम नहीं लगता, ट्रांसफार्मर बदलने की जरूरत है लेकिन विभाग के अधिकारी कल से ध्यान नहीं दे रहे हैं। धरना प्रदर्शन जारी रहने तक विभाग के जिम्मेदार अधिकारी जोन कार्यालय ना तो पहुंचे और ना ही फोन उठाया है,

रात 1:00 के बाद बिजली व्यवस्था दुरुस्त : पार्षद धनश्री अजय साहू

वार्ड पार्षद धनश्री अजय साहू ने बताया कि तुलसी नगर स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में बस्ती वालों के साथ रात 10:00 बजे के धरना देने के पश्चात देर रात 1:00 बजे के लगभग वार्ड में विद्युत व्यवस्था वैकल्पिक रूप में दुरुस्त हो सकी है, पार्षद ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों ने आज वार्ड में स्थित ट्रांसफार्मर बदलने की बात कही है,

Read more:- *कलेक्टर ने ली बैठक, अनावश्यक खदान बंद कराने वाले पर कानूनी कार्यवाही के दिए निर्देश*

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,380SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

ऐतिहासिक शोभायात्रा, जयकारों और श्रद्धा के सागर में डूबा शहर, कोरबा बना झुंझुनू धाम

ऐतिहासिक शोभायात्रा, जयकारों और श्रद्धा के सागर में डूबा शहर, कोरबा बना झुंझुनू धाम नमस्ते कोरबा :- उर्जा नगरी कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -