Thursday, October 16, 2025

जीपीएम कॉप ऑफ द मंथ पहल शुरू,साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव बने माह मार्च 2024 हेतु कॉप ऑफ द मंथ..

Must Read

*संवाददाता: सुमित जालान*

जीपीएम कॉप ऑफ द मंथ पहल शुरू,साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव बने माह मार्च 2024 हेतु कॉप ऑफ द मंथ..

*गौरेला पेंड्रा मरवाही* :- जिले में गुरूवार को मार्च माह में पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले पुलिस अधिकारी को पुरस्कृत किया गया। जीपीएम पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वालों को ‘कॉप ऑफ द मंथ’ से सम्मानित किया है।

पुलिस अधिकारियों को प्रतिस्पर्धी बनाने साथ ही मेहनत व लगन से कार्य करने के लिए प्रेरित करने हेतु पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के द्वारा जिले में कॉप ऑफ द मंथ पुरस्कार की शुरुआत की गई है। माह मार्च के लिए सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव साइबर सेल प्रभारी को यह पुरस्कार दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के द्वारा जिले में चोरी के प्रकरणों में माल बरामदगी, चंदन तस्करों के गिरोह को पकडने तथा नशीली दवाइयों के गिरोह का पर्दाफाश करने के फलस्वरुप साइबर सेल प्रभारी सुरेश ध्रुव उप निरीक्षक को कॉप ऑफ द मंथ का प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया। कॉप ऑफ़ द मंथ का पंपलेट जिले के कार्यालय एवम सभी थानों में आगामी एक माह तक प्रदर्शित किया जाएगा। ताकि जिले के सभी अधिकारी कर्मचारी इससे प्रेरणा ले सकें।

Read more:- कोरबा के ललाट पर कारखानों के द्वारा धूम्र तिलक,बिजलीघर की चिमनियों से निकल रहा धुआं पर्यावरण प्रदूषण के लिहाज से लोगों को डराने के लिए काफी 

पुलिस अधीक्षक श्रीमती गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज उप निरीक्षक को ट्रॉफी तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए कहा कि अच्छे कार्य करने वालों को इसी प्रकार सम्मानित किया जाएगा ताकि उनको देखकर अधिकारी एवं कर्मचारी लगन एवम् मेहनत से कार्य करें। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय निकिता तिवारी एवं कार्यालयीन स्टाफ मौजूद रहे।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कोरबा में कोयला खदानों के विस्तार से बढ़ा विस्थापन संकट,छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन ने उठाई ग्राम सभा के अधिकार और पारदर्शी मुआवजा की मांग

कोरबा में कोयला खदानों के विस्तार से बढ़ा विस्थापन संकट,छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन ने उठाई ग्राम सभा के अधिकार और...

More Articles Like This

- Advertisement -