Monday, August 18, 2025

सर्वमंगला देवी मंदिर में है मन्नत पूरी करने वाला पेड़! यहां कभी आराम करते थे हाथी.अष्टमी के अवसर पर लगी भारी भीड़ 

Must Read

सर्वमंगला देवी मंदिर में है मन्नत पूरी करने वाला पेड़! यहां कभी आराम करते थे हाथी.अष्टमी के अवसर पर लगी भारी भीड़

नमस्ते कोरबा : हसदेव नदी के तट पर मौजूद मां सर्वमंगला का मंदिर कोरबा ही नहीं प्रदेश वासियों के लिए आस्था का एक बड़ा केंद्र है. जहां सच्चे मन से मांगी गई हर मन्नत पूरी होती है. यही वजह है कि नवरात्र के दौरान यहां आस्था का जनसैलाब उमड़ता है.

हसदेव नदी के तट पर मौजूद मां सर्वमंगला का मंदिर काफी पुराना है. मां सर्वमंगला को जिले की पहली आराध्य देवी माना जाता है. साल के दोनों नवरात्र में मां सर्वमंगला की विशेष पूजा आराधना होती है. माता का यह मंदिर करीब 124 साल पुराना है. जिसे लेकर कोरबा वासियों की आस्था काफी गहरी है. कोरबा के साथ ही पूरे प्रदेश वासी मां सर्वमंगला को काफी मानते हैं. यही वजह है कि नवरात्र के समय यहां श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटती है.

मौजूद है 500 वर्ष पुराना वटवृक्ष

मंदिर परिसर में ही बरगद का विशाल पेड़ मौजूद है. जिसे करीब पांच सौ साल पुराना बताया जाता है. इसे मन्नतें पूरी करने वाला पेड़ माना जाता है. कहा जाता है कि पहले हसदेव नदी के तट के किनारे मौजूद इस बरगद के पेड़ के नीचे हाथी विश्राम किया करते थे. इस पेड़ की डालियों पर मोरो का बसेरा हुआ करता था. लोगों का मानना है कि इस पेड़ में रक्षासूत्र बांधकर जो भी मन्नत मांगी जाए वह अवश्य पूर्ण होती है, इसलिए दूर-दूर से श्रद्धालु अपनी मन्नत लेकर माता के दरबार पहुंचते है.

मां की महिमा विदेशों तक, जलती है ज्योति

चैत्र नवरात्र के मद्देनजर यहां हजारों की संख्या में सर्व मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित होती है. इस साल भी ज्योति जलवाने को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं. विदेशों से भी यहां मनोकामना ज्योति कलश जलवाए जाते हैं.

अष्टमी के अवसर पर हुई पूजा 

मां सर्वमंगला देवी मंदिर चैत्र नवरात्रि के अष्टमी के अवसर पर पूजा की गई जहां भक्तों की भीड़ सुबह से ही मंदिर परिसर पर देखी जा रही है. एवं भक्तजन बारी-बारी से माता रानी के दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे

Read more:- सांसद ज्योत्सना महंत की नामांकन रैली में उमड़ेगा जनसैलाब,ओपन ऑडिटोरियम घंटाघर में नामांकन सभा का आयोजन

फोटो वीडियो : तनुज अग्रवाल

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,930SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

मंत्री और महापौर नूरा कुश्ती का खेल बंद करें, अशोक वाटिका की निविदा कराएं निरस्त,नत्थूलाल यादव जिला कांग्रेस अध्यक्ष

मंत्री और महापौर नूरा कुश्ती का खेल बंद करें, अशोक वाटिका की निविदा कराएं निरस्त,नत्थूलाल यादव जिला कांग्रेस अध्यक्ष नमस्ते...

More Articles Like This

- Advertisement -