Wednesday, October 15, 2025

हिन्दू नववर्ष का आयोजन देखना है तो कोरबा जरूर आएं : ज्योत्सना महंत

Must Read

हिन्दू नववर्ष का आयोजन देखना है तो कोरबा जरूर आएं : ज्योत्सना महंत

नमस्ते कोरबा: कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद व कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत ने हिन्दू नववर्ष के अवसर पर शहर में निकाली गई दिव्य झांकियों के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया। सांसद कोरबा शहर सुनालिया चौक के आकर्षण से मोहित हो उठी। रामभक्तों का स्वागत करने सुनालिया चौक से पुराने बस स्टैण्ड तक पैदल चलकर भक्तों का उत्साह बढ़ाया। सांसद ने पुराने बस स्टैण्ड में 2 घंटे से भी अधिक समय तक खड़े रह कर हिन्दू क्रांति सेना द्वारा निकाली गई दिव्य झांकियों में जीवंत स्वरूपों का पुष्पवर्षा से स्वागत किया और जय सियाराम का जयघोष किया।

सांसद ने पुष्पवर्षा कर किया रामभक्तों का स्वागत

सांसद ने कहा कि चैत्र नवरात्रि व हिन्दू नववर्ष पर निकाली गई दिव्य झांकी व शोभायात्रा को देखना है तो लोगों को कोरबा के आयोजन में जरूर शामिल होना चाहिए। इससे पहले भी निकाली गई यात्रा में सांसद शामिल हो चुकी हैं। आयोजकों व उनकी टीम के द्वारा अनुशासित और बेहतर प्रबंधन के साथ निकाली गई दिव्य झांकियों व शोभायात्रा के साथ-साथ हजारों युवक-युवतियों व आमजनों की भागीदारी निभाई जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है।

सांसद ने इस अवसर पर पुराना बस स्टैण्ड, डीडी मार्केट, एसएस प्लाजा, पॉम मॉल के पास, घंटाघर, राम जानकी मंदिर, कोसाबाड़ी, निहारिका में रामभक्तों के लिए शीतल जल व अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया। सांसद ज्योत्सना महंत ने आयोजन का वीडियो अपने सोशल मीडिया में पोस्ट कर कहा कि हिन्दू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि के पहले दिन का आयोजन देखना हो तो कोरबा जरूर आएं।

सांसद के साथ वरिष्ठ नेत्री कुसुम द्विवेदी, गीता महंत, गीता गभेल, माधुरी ध्रुव, शमशाद खान, मीना अग्रवाल, नफीसा, राजमति यादव, शालू पनरिया, शालिनी गभेल, हरा बाई, पिंकी महंत, संतोषी यादव, गीतांजलि यादव, झंग बाई, राम बाई राठौर, रूकमणी कर्ष, सविता सूर्यवंशी, सुलोचना सोना, कुमारी पाण्डेय, शशिकला राठौर, सुशीला राठौर, सुमित्रा राठौर, सीमा राठौर, रीता वर्मा, पूजा महंत, छतबाई चौहान, अन्नपूर्णा सोनी, इंदिरा नवरंग, शशि किरण, गौरी चौहान, सीमा उपाध्याय सहित पुत्र सूरज महंत व पुत्री डॉ. सुप्रिया महंत भी उपस्थित रहे।

Read more:- कोरबा में उमडा आस्था का सैलाब,नयनाभिराम झांकी  देख ऐसा लग रहा था जैसै भगावन शंकर,श्रीराम बजगरंग बली, भारत माता उतर आए हैं कोरबा की धरती पर

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

दीपावली पर कोरबा को रोशन करने के लिए मिट्टी के दिए अपनाकर बढ़ाएं कोरबा का मान

दीपावली पर कोरबा को रोशन करने के लिए मिट्टी के दिए अपनाकर बढ़ाएं कोरबा का मान नमस्ते कोरबा : दीवाली...

More Articles Like This

- Advertisement -