Thursday, October 16, 2025

नगर निगम की लापरवाही आम लोगों पर पड़ रही है भारी,आम रास्तों,मुख्य मार्गो से लेकर गलियों और मोहल्ले में मवेशियों की जमघट

Must Read

नगर निगम की लापरवाही आम लोगों पर पड़ रही है भारी,आम रास्तों,मुख्य मार्गो से लेकर गलियों और मोहल्ले में मवेशियों की जमघट

नमस्ते कोरबा। कोरबा शहर में इन दिनों सांड बड़ी संख्या में देखे जा रहे हैं। आम रास्तों, मुख्य मार्गो से लेकर गलियों और मोहल्ले में इनका जमघट सहज देखा जा सकता है। यह एकाएक उग्र हो जाते हैं, आपस में ही लड़ने लगते हैं, सड़क पर दौड़ने लगते हैं और मन पड़ा तो किसी को भी उठाकर पटक देते हैं।

शनिवार की सुबह करीब 8:30 बजे निहारिका मार्ग में एक बिफरे सांड ने बीच सड़क पर आतंक मचाया। उसने रास्ते से गुजर रहे एक वृद्ध को उठाकर पटक दिया। वृद्ध की हालत गंभीर बताई जा रही है,उनकी पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है लेकिन इस तरह की घटना ने लोगों को चिंता में डाल दिया है।

एक समय था जब कुछ महीना पहले सड़क पर विचरण करने वाले मवेशियों खासकर सांडों को निगम अमला उठाकर ले जाता था लेकिन आयुक्त बदलने के बाद यह सब रुक गया है। सड़क के किनारे भले ही मवेशी मुक्त सड़क का बोर्ड लग गया हो लेकिन सड़क, गलियां अभी भी सांडयुक्त हैं।

राह चलते लोगों के लिए जहां यह सांड मुसीबत का कारण बन रहे हैं, वही सड़कों पर जुगाली करते बैठे या खड़े होकर विचरण करते मवेशियों के कारण छोटे-बड़े हादसे फिर से होने लगे हैं। समस्या बढ़ रही है किंतु निराकरण के लिए कोई ठोस पहल और कार्य नहीं हो रहे।

Read more:- हिंदू नववर्ष का भव्यता के साथ स्वागत करने की अभूतपूर्व तैयारी, कोरबा शहर सज रहा है सबसे बड़े धार्मिक उत्सव एवं दिव्य शोभा यात्रा के लिए

सरकार बदलने के साथ ही गौठान योजना भी ठंडा बस्ता में चली गई है। मवेशी पहले भी सड़कों पर थे और अब भी सड़कों पर हैं,फिर इनका सरकार बदलने से क्या वास्ता, व्यवस्था नहीं बदलनी चाहिए। कांजी हाउस का भी कोई माई-बाप नहीं, अगर यह चल रहे हैं तो वो भी भगवान भरोसे। सब कुछ अंततः पब्लिक को ही सहना है।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

सरकारी खर्च पर हुआ आयोजन पर मंच बना भाजपा का, नेता प्रतिपक्ष और विपक्ष के पार्षदों ने निगम से मांगा रामलीला-दशहरा मेला का पूरा...

सरकारी खर्च पर हुआ आयोजन पर मंच बना भाजपा का, नेता प्रतिपक्ष और विपक्ष के पार्षदों ने निगम से...

More Articles Like This

- Advertisement -