Tuesday, August 19, 2025

दंगाइयों ने किया पुलिस कर्मियों पर पथराव और उपद्रव,रक्षित केंद्र कोरबा परेड ग्राउंड में बलवा ड्रिल परेड का रिहर्सल

Must Read

दंगाइयों ने किया पुलिस कर्मियों पर पथराव और उपद्रव,रक्षित केंद्र कोरबा परेड ग्राउंड में बलवा ड्रिल परेड का रिहर्सल

नमस्ते कोरबा : लोक सभा चुनाव में क़ानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस विभाग ने मॉकड्रिल किया जहां बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों ने रक्षित केंद्र कोरबा परेड ग्राउंड में बलवा ड्रिल परेड का रिहर्सल किया।

चुनाव के नजदीक आते ही प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है चाहे वह पुलिस विभाग हो या फिर निर्वाचन विभाग दोनों समय से पहले ही तैयारी करने में जुटे हैं ताकि चुनाव के समय किसी तरह की कोई अपनी घटना ना घटे। इसके लिए कलेक्ट में जिला प्रशासन के द्वारा एक बैठक भी आयोजित की गई थी जिसमें कोरबा कलेक्टर और कोरबा एसपी ने अधिकारी कर्मचारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे।

इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में परेड ग्राउंड रक्षित केंद्र कोरबा में आगामी लोक सभा चुनाव और क़ानून व्यवस्था को देखते हुए बलवा ड्रिल परेड का रिहर्सल कराया गया।जिसमे करीब 180 पुलिसकर्मी बलवा ड्रिल में शामिल हुए। बलवा ड्रिल में देखा गया कि अगर किसी तरह की कोई बलवा या प्रदर्शन होता है तो किस तरह से उसे निपटा जाए और कैसे स्थिति को नियंत्रित किया जा सके इसका एक डेमो प्रदर्शन किया गया।

इस डेमो में अश्रु गैस, वज्र वाहन, केन पार्टी, लाठी पार्टी , आर्म्स पार्टी , बलवा पार्टी, वरुण (वाटर कैनन दस्ता), एंबुलेंस पार्टी सम्मिलित हुए। अभ्यास में पुलिस की एक पार्टी दंगाई और दूसरी पार्टी बलवा ड्रिल की किट पहनकर इन्हें रोक रही थी। जैसे ही दंगाई बने पुलिसकर्मियों ने पथराव और उपद्रव शुरू किया तो पुलिसकर्मियों ने पहले बैरीकेड से इन्हें रोका। जब अनियंत्रित हो गए तो अश्रु गैस के गोले छोड़े। फिर कैन, लाठी और राइफल पार्टी के माध्यम से ड्रिल पूर्ण किया गया।

इस ड्रिल अभ्यास में सभी राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना/चौकी/पुसके के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। ड्रिल अभ्यास के माध्यम से पुलिस को बेहतर रूप से ऐसी परिस्थिति से निपटने के संबंध में बताया गया।

Read more: कोरबा सहित आसपास के कई जिलों में ब्लैक आउट, बिजली बंद होने से लोग भीषण गर्मी में परेशान 

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,930SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का मोर्चा,अनिश्चितकालीन हड़ताल से बढ़ी परेशानी

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का मोर्चा,अनिश्चितकालीन हड़ताल से बढ़ी परेशानी नमस्ते कोरबा :- अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर उन्होंने छत्तीसगढ़...

More Articles Like This

- Advertisement -