बेमौसम बरसात,गिरे ओले और और शहर में पावर कट की समस्या मंगलवार की शाम कोरबा के लोगों के लिए आफतभरी
नमस्ते कोरबा: कोरबा में मंगलवार की देर शाम मौसम में अचानक बदलाव आया. काले बादल के साथ तेज बारिश शुरू हो गई. लगभग आधे घंटे तक अलग-अलग क्षेत्रों जमकर ओले भी गिरे. दरअसल, कोरबा जैसे औद्योगिक क्षेत्र में ऐसा कम ही होता है जब बारिश के साथ बर्फ गिरने की घटना हो.मंगलवार को आसमान से पानी के साथ बर्फ की भी बरसात हुई है, जिससे मौसम और भी सर्द हो गया है.वहीं दूसरी ओर बारिश होने से शहर की बिजली बिजली समाचार लिखे जाने तक बंद है,
अलग-अलग क्षेत्र में हुई बरसात
कोरबा के अलग-अलग क्षेत्र में बारिश हुई है. सूरज डूबने के ठीक पहले जमकर कई क्षेत्रों में बारिश हुई. कोरबा शहर के दर्री, जमनीपाली, बालको, कुसकुंडा जैसे क्षेत्रों में जमकर बरसात हुई है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र से भी बारिश की सूचना मिली है. कोरबा के ग्रामीण क्षेत्र के साथ ही पड़ोसी जिलों में भी बरसात के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई है. जानकारी के लिए बता दे की मौसम विभाग ने मंगलवार की शाम बारिश की संभावना पहले ही व्यक्त की थी
कई फसलों को नुकसान पहुंचाएगा ये बारिश
मंगलवार शाम को हुई बेमौसम बारिश के साथ ओले गिरने से चना, गन्ना और उद्यानिकी फसलों को नुकसान होगा. किसानों के अनुसार इस तरह की बारिश के कारण चने में लगे फल को नुकसान पहुंचता है. खेत में पानी भर जाने से दिक्कत होने की संभावना है. उद्यानिकी फसलों में शामिल सभी तरह के सब्जी में कीट-पतंग का प्रकोप आ जाता है.
Read more:-अवैध रेत उत्खनन और ईंट भट्ठों पर करें कार्यवाही : कलेक्टर कलेक्टर अजीत वसंत







