Tuesday, August 19, 2025

12 ईंट भट्ठे पर कार्यवाही नराइबोध और रलिया में एसडीएम कटघोरा ने की कार्यवाही

Must Read

12 ईंट भट्ठे पर कार्यवाही नराइबोध और रलिया में एसडीएम कटघोरा ने की कार्यवाही

नमस्ते कोरबा :- क्षेत्र में संचालित हो रहे अवैध ईंट भट्ठों पर प्रशासन ने संज्ञान लिया है। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर कटघोरा एसडीएम रिचा सिंह के द्वारा अपने कार्य क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नराइबोध और रलिया में पहुंचकर कार्रवाई की गई।

खनिज विभाग के अधिकारियों के साथ पहुंची एसडीएम के द्वारा कुल 12 भट्ठों के संचालन को अवैध पाया है। एसडीएम ने इन ईंटभट्ठा के संचालकों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रकरण खनिज विभाग को सौंप दिया गया है।

चोरी के कोयले से जलती है आग

बता दें कि ईंट भट्ठों में ईंट का निर्माण के लिए बड़े पैमाने पर आसपास के क्षेत्र से मिट्टी खोदकर जमीन को खराब करने के साथ-साथ जल संसाधनों का भी मनमाना उपयोग किया जा रहा है। भट्ठा जलाने,ईंट पकाने के लिए चोरी के कोयला की बड़े पैमाने पर खरीदारी भी इनके द्वारा की जाती है।

ज्ञात हो कि हाल ही में एसईसीएल की दीपका परियोजना की बंद खदान के ओवरबर्डन में कोयला चोरी करने के लिए गए पांच युवकों में से चार युवकों की मलबे में दब जाने से मौत हो गई। इस घटना की प्रमुख और बड़ी वजह अवैध रूप से कोयला प्राप्त करने के लिए खदान क्षेत्र से चोरी करना रहा है। चोरी किये गए/अवैध खनन से प्राप्त कोयला भंडारित कर होटल,ढाबों, ईंट भट्ठों में खपाया जाता है।

Read more:-बांकीमोंगरा नगर पालिका परिषद की अधिसूचना हुई जारी,कांग्रेस कार्यकाल के दौरान चुनाव के ठीक पहले  कोरबा नगर निगम से बांकीमोंगरा को अलग किए जाने की घोषणा की गई थी

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,930SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का मोर्चा,अनिश्चितकालीन हड़ताल से बढ़ी परेशानी

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का मोर्चा,अनिश्चितकालीन हड़ताल से बढ़ी परेशानी नमस्ते कोरबा :- अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर उन्होंने छत्तीसगढ़...

More Articles Like This

- Advertisement -