Thursday, July 31, 2025

 कोरबा की बेटी स्नेहा ने यूएई में लहराया तिरंगा,विश्व कराते चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल, 

Must Read

कोरबा की बेटी स्नेहा ने यूएई में लहराया तिरंगा,विश्व कराते चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल,

नमस्ते कोरबा । शहर की रहने वाली स्नेहा बंजारे ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूएई में आयोजित विश्व कराते चैंपियनशिप 2024 में सिल्वर मेडल हासिल किया है। स्नेहा बंजारे ने सीनियर वर्ग में 68 किग्रा में मेडल हासिल कर देश को गौरवान्वित किया है। स्नेहा 26 फरवरी को यूएई से वापस कोरबा लौटेगी, जिसकी जोर-शोर से स्वागत की तैयारी चल रही है।

11 अलग-अलग देशों से जीतकर फाइनल राउंड में जगह बनाई

कोच खेत्रों महानंद ने बताया कि स्नेहा बंजारे ने लगातार 11 अलग-अलग देशों से जीतकर फाइनल राउंड में जगह बनाई और फाइनल राउंड मिस्र देश के साथ लडक़र सिल्वर मेडल का ख़िताब अपने नाम किया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने शहर और देश का नाम रोशन करने पर लोगों मे हर्ष का माहौल है। वहीं बधाई देने वालों का घर पर ताता लगा हुआ है।

इस प्रतियोगिता में विश्व के अमेरिका, इंग्लैंड, रुस, जॉर्डन समेत 84 देशों ने हिस्सा लिया और भारत देश से 49 खिलाडिय़ों का चयन किया गया था। इसमें छत्तीसगढ़ से एकमात्र महिला खिलाड़ी स्नेहा बंजारे का सिलेक्शन हुआ था।साल 2023 में हुए एशियन कराते प्रतियोगिता के सिलेक्शन में छत्तीसगढ़ से पहली महिला खिलाड़ी स्नेहा बंजारे रही है। साथ ही कई राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में गोल्ड और सिल्वर मेडल प्राप्त का जि़ले और प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी है। स्कूल पढ़ाई के दौरान एसजीएफ़आई में भी डीएवी स्कूल से खेलते हुए भी मेडलिस्ट रही है।

बचपन से कर रही कराते का अभ्यास

स्नेहा एक सामान्य परिवार में पली बढ़ी है। बचपन से लगातार कराते में अभ्यासरत है। स्नेहा वर्तमान मे गुरु घसीदास यूनिवर्सिटी में एम.पी.एड. फाइनल ईयर की छात्रा है। साल 2023 में गुरुघासीदास विश्वविद्यालय की ओर से खेलते हुए स्नेहा बंजारे ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर रजत पदक प्राप्त कर कराते में छत्तीसगढ़ और जीजीयू को पहला मेडल दिलाया था।

Read more:-कोरबा पुलिस की अवैध कारोबार पर लगातार कार्यवाही जारी,नशीली दवाइयां छुपाने का तरीका देख उड़ जाएंगे आपके होश

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,850SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कोरबा ब्रेकिंग : कुएं की मिट्टी ने छीना पूरा परिवार,27 घंटे की रेस्क्यू के बाद तीन शव बरामद, देखें वीडियो

कोरबा ब्रेकिंग : कुएं की मिट्टी ने छीना पूरा परिवार,27 घंटे की रेस्क्यू के बाद तीन शव बरामद, देखें...

More Articles Like This

- Advertisement -