Saturday, March 15, 2025

महापौर ने सड़क का काम रुकवाया, पार्षद ने दी आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी

Must Read

महापौर ने सड़क का काम रुकवाया, पार्षद ने दी आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी

Namaste Korba :- शहर में एक सड़क को लेकर पार्षद और महापौर आमने सामने आ गए है। पार्षद ने जहां भेदभाव करते महापौर पर वार्ड के सड़क का काम रुकवाने का आरोप लगाया है तो वहीं दूसरी ओर महापौर ठेकेदार पर काम के बदले बहाने बनाने की बात कह रहे है।पूरा मामला कोरबा नगर निगम क्षेत्र के रविशंकर नगर वार्ड का है।

यहां की 800 मीटर लंबी मुख्य सड़क लगभग 1 करोड़ की लागत से बनाई जा रही है। लेकिन ठेकेदार पिछले 6 माह से केवल लीपापोती कर रहा है, जबकि सड़क 3 माह में पूरी करनी थी।बल्कि सड़क बनाने के नाम पर पुरानी सड़क को उखाड़ दिया गया है जिससे महीनों से लोग धूल का गुबार खाते खस्ताहाल सड़क पर चलने को मजबूर है।

सड़क को बनाने को लेकर पिछले दिनों लोगो ने श्रमदान भी किया और आंदोलन तक किया लेकिन बरसात खतम हुए 2 महीने का समय बीतने के बाद भी सड़क को सुधार नहीं रहा है। पार्षद अब्दुल रहमान ने सड़क निर्माण दो दिन में शुरू नहीं होने पर आमरण अनशन की बात कही है। इधर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ने ठेकदार को चेतवानी नोटिस जारी करते जल्द काम शुरू कराने की बात कही है।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,230SubscribersSubscribe
Latest News

कोरबा ब्रेकिंग : पावर जेनरेशन कंपनी के हसदेव ताप विद्युत संयंत्र के स्विच यार्ड में आग,धुंए का गुब्बार कई किलोमीटर दूर से दिख रहा,...

कोरबा ब्रेकिंग : पावर जेनरेशन कंपनी के हसदेव ताप विद्युत संयंत्र के स्विच यार्ड में आग,धुंए का गुब्बार कई...

More Articles Like This

- Advertisement -