कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल ने कमला नेहरू महाविद्यालय में सपरिवार डाला वोट
नमस्ते कोरबा: छत्तीसगढ़ विधानसभा क्षेत्र कोरबा से कांग्रेस प्रत्याशी व प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल जब पुरानी बस्ती में मतदान केन्द्र वोट डालने पहुंचे तो काफ़ी खुश नजर आ रहे थे। उनके चेहरे की चमक देख सहज ही यह अंदाजा लगाया जा सकता हैं वे पूरी तरह अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखाई दे रहे थे।
वही जब अग्रवाल मतदान केन्द्र पहुंचे तो वहां मताधिकार का प्रयोग करने वाले लंबे लाइन में खड़े थे। औऱ वह अपने वोट डालने के लिए अपनी पारी का इंतजार करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अग्रवाल जब मतदान केन्द्र पहुंचे तो उनके चेहरे पर न तो तनाव दिखा न ही चिंता। वे काफी खुश नजर आ रहे थे।
वही उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में बाहर निकल कर मतदान का प्रयोग करने की अपील की। बता दे कि छतीसगढ़ के लिए द्वितीय चरण का मतदान 70 सीटों में चल रहा हैं। वही कोरबा विधानसभा सीट की गिनती प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट में होती हैं। यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस औऱ भाजपा के मध्य हैं।