शाम होते ही शहर की सड़कों पर छाया अंधेरा,वीआईपी रोड सहित कॉलोनियों की स्ट्रीट लाइट बंद
नमस्ते कोरबा :- शहर के वीआईपी रोड सहित कोसाबाड़ी क्षेत्र की कई कॉलोनियों में विगत कई दिनों से सड़क पर स्थित स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही है।जिससे कि बुधवारी बाजार से साकेत भवन तक पूरा मार्ग अंधकार में हो गया है। साथ ही कॉलोनी के मुख्य मार्ग में भी अंधेरा पसरा हुआ है, जिले में लगातार बारिश से शाम होते ही इन क्षेत्रों में आवागमन करने में लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, मार्गो में अंधेरा होने से जहां दुर्घटना की संभावना बनी रहती है वहीं दूसरी ओर इन मार्गो पर मवेशियों के बैठने की वजह से हादसों का अलग डर लोगों के बीच विद्यमान है,
क्षेत्र के निवासियों ने बताया कि अनेकों बार ऑनलाइन शिकायत करने के बावजूद भी स्ट्रीट लाइट चालू नहीं हो पा रही है।अगर वीआईपी रोड सहित कॉलोनियों की मुख्य मार्ग पर यह हाल है तो आप शहर के बाकी गली-मोहल्लों की स्थिति का आकलन लगाया जा सकता हैं। स्ट्रीट लाइट के संबंध में जब हमने नगर निगम के संबंधित अधिकारी से जानना चाहा तो उनका फोन स्विच ऑफ आया जिस वजह से स्ट्रीट लाइट बंद होने के कारणों के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी नहीं मिल सकी,







