राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया कांग्रेसी नेताओं ने
नमस्ते कोरबा : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के फैसले पर कोरबा की कांग्रेस नेताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
नगर निगम के महापौर राज किशोर प्रसाद ने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा संसद के बचे हुए सत्र में राहुल गांधी को भाग लिए जाने की सहमति देना सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट द्वारा निचली अदालत के फैसले पर सवालिया निशान खड़ा करना एवं यह कहना कि आखिर इस मामले में अधिकतम सजा क्यों? इस बात को दर्शाता है कि केंद्र सरकार ने किस प्रकार से एक साजिश के तहत इस पूरे मामले को अंजाम तक पहुंचाया। केंद्र की मोदी सरकार साजिश का ताना-बाना बुनकर राहुल गांधी की आवाज को दबाना चाहती है। जिसे देश की शीर्ष अदालत ने विफल कर दिया।







