दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव समिति कोसाबाड़ी के सदस्यों द्वारा किया गया भोग प्रसाद का वितरण
नमस्ते कोरबा :- दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव समिति के तत्वधान में समिति के सदस्यो द्वार सावन मास के चौथे सोमवार का स्थानीय सुभाष चौक पर प्रसाद वितरण किया गया जिसमें देर रात तक हजारों की संख्या में भगवान भोलेनाथ के भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया,
समिति के अध्यक्ष ने बताया कि दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव समिति 1991 से इस क्षेत्र में नवरात्रि के दौरान भव्य रूप से दुर्गा पूजा का आयोजन कर रहा है जिसमें नवरात्रि के पूरे दिन वह भंडारा का वितरण किया जाता है, इस वर्ष भगवान भोलेनाथ की भक्ति के लिए सावन दो महीने का पड़ा है जिसमें समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से इस सोमवार को भोग भंडारा वितरण करने का निर्णय लिया था जिसमें आसपास के क्षेत्र के हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का प्रसाद ग्रहण किया है,