राजीव युवा मितान के जोन स्तर के खेलकूद में नगर निगम के अधिकारियों की भारी लापरवाही
नमस्ते कोरबा :- राजीव युवा मितान क्लब का जोन स्तरीय खेलकूद अधिकारियों की लापरवाही का भेंट चढ रहा है, जानकारी के मुताबिक स्थानीय विद्युत गृह स्कूल के प्रांगण में छत्तीसगढ़ी ओलंपिक के जोन स्तर के खेलकूद का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है परंतु अधिकारियों के आपसी सामंजस्य की वजह से युवा मितान क्लब के पदाधिकारी एवं खेलकूद में शामिल बच्चे और महिलाएं परेशान होते दिख रहे हैं,
खेलकूद के लिए क्लब के सदस्यों को 1 दिन पूर्व दोपहर 1:00 बच्चों के साथ स्कूल प्रांगण बुलाया गया था परंतु बच्चों ने आरोप लगाया कि पूरे दोपहर खड़े होने के बाद भी खेलकूद शुरू नहीं हुए और ना ही नगर निगम के कोई अधिकारी स्कूल प्रांगण में नजर आए, अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा बच्चों और क्लब की महिलाओं एवं सदस्यों को भरे धूप में इंतजार करके भुगतना पड़ा,