*पत्रकार रमेश पासवान सम्मान हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित,कल अंतिम तिथि इस पते पर भेजे प्रविष्टियां*
Namaste कोरबा। औद्योगिक अंचल कोरबा के एक अत्यंत महत्वपूर्ण पत्रकार रहे स्वर्गीय रमेश पासवान की पुण्यतिथि पर पत्रकारों के लिए पत्रकारिता सम्मान की घोषणा की गई है . इसके अंतर्गत प्रति वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर किसी भी महत्वपूर्ण पत्रकार को उनकी बेहतरीन जनहितकारी रिपोर्टिंग के आधार पर 10000 रुपये की राशि एवं सम्मान पत्र प्रदान किया जाएगा. पत्रकार स्वर्गीय रमेश पासवान छत्तीसगढ़ के कोरबा अंचल में पत्रकारिता को एक नई दिशा दी थी. उन्होंने दैनिक पत्रिका, नवभारत, हरिभूमि, देशबंधु, साप्ताहिक संडे मेल,कोरबा कोबरा और वीर छत्तीसगढ़ समाचार पत्रों में लगभग तीन दशक तक अपनी सेवाएं दी थी.
जिले के गांधी वादी पत्रकार और उनके पारिवारिक मित्र सुरेशचंद रोहरा का कहना है कि रमेश पासवान के पत्रकारिता योगदान को जन जन तक पहुंचाने के लिए उनके सम्मान में-” रमेश पासवान स्मृति सम्मान प्रदान किया जा रहा है. प्रथम वर्ष 2022 में इसका आगाज किया गया था. जिसमें अंचल के पत्रकार सुखसागर मन्नेवार को सम्मानित किया गया था. सुरेशचंद्र रोहरा ने बताया कि स्वर्गीय रमेश पासवान जमीन से जुड़े पत्रकार थे. उनकी कलम हमेशा पिछड़े, असहाय व मज़दूरों के समर्पित थी.
कोरबा औद्योगिक नगरी होने के कारण यहां उन्होंने अपनी कलम से मज़दूरों की आवाज को उठाया. स्वर्गीय पासवान की कलम के कायल अंचल के बड़े नेताओं से लेकर पत्रकार जगत था. आगामी शनिवार10 जून 2023 को दोपहर 2 बजे तक पत्रकार स्वयं अपनी रिपोर्टिंग रिपोर्ट दो प्रतियों प्रेषित कर सकते हैं. कोई भी पत्रकार अथवा व्यक्ति/ संस्थान किसी भी युवा पत्रकार की रिपोर्टिंग की प्रविष्टि उनके नाम परिचय, संपर्क एवं सहमति के साथ पुरस्कार हेतु प्रेषित कर सकते हैं. gandhishwar.rohra@gmail.com