नौतपा के दूसरे दिन झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, जिले में पड़ रही भीषण गर्मी से मिल सकती है कुछ राहत
नमस्ते कोरबा :- नौतपा के दूसरे दिन कोरबा सहित आसपास के अलग-अलग क्षेत्रों में लगभग 1 घंटे तक झमाझम बारिश हुई। बारिश से पहले धूल भरी आंधी चली। बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे जो की जमकर बरसे । नौतपा में ऐसे मौसम से तपन का दम निकल गया है,
नौतपा की अवधि अमूमन 25 मई से दो जून के लगभग की होती है। सामान्यजन में अवधारणा है कि इस अवधि में वर्षा न हो तो वह आने वाले मानसून के लिए अनुकूल होता है। नौतपा में जितनी अधिक जमीन तपे, उतनी ही अच्छी वर्षा होती है। बरहाल बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं दूसरी और बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान भी दिखे,