Thursday, November 21, 2024

सार्वजनिक जगह बने अवैध होर्डिंग और पोस्टर वालों के लिए वरदान,

Must Read

सार्वजनिक जगह बने अवैध होर्डिंग और पोस्टर वालों के लिए वरदान

नमस्ते कोरबा (निखिल शर्मा) :- शहर में एक भी चौक, चौराहा, सडक़ ऐसा नहीं होगा जहां पर किसी कंपनी या एजुकेशन, व्यवसायिक, राजनैतिक कार्यक्रमों के बैनर पोस्टर न लटक रहे हों। शहर के प्रमुख चौक एवं डिवाइडर पर लगी स्ट्रीट लाइट के खंभों में विज्ञापन वाले बड़ी मात्रा में अवैध पोस्टर लगाए गए हैं, यह भी होर्डिंग्स की तरह अवैध है। जिनके कारण हादसे का खतरा बना रहता है। अवैध बैनर पोस्टर लगाकर विज्ञापन करने की होड़ में जहां मन चाहा वहां बैनर पोस्टर लगा दिए हैं। शहर में कोई त्योहार हो या राजनैतिक कार्यक्रम, इससे जुड़े हुए लोग आईटीआई रामपुर, कोसाबाड़ी, निहारिका, बुधवारी, टीपी नगर, पॉवर हाउस, पुराना कोरबा, सीतामढ़ी सहित पूरा शहर बेतरतीब अवैध होर्डिंग और पोस्टर अटा पड़ा है।

इससे शहर तो बदरंग नजर आता ही है। राहगीरों पर भी हमेशा खतरा मंडराता रहता है। शहर के भीतर वार्डों से लेकर सभी मुख्य एप्रोच रोड पर होर्डिंग लगे हुए हैं। नया शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले ही शैक्ष्रणिक संस्था, स्कूल, कॉलेज चलाने वालों ने पोस्टर लगवाने शुरू कर दिए हैं तो कोचिंग देकर बड़ी नौकरियों में भर्ती का दावा करने वाले पोस्टर्स भी लगने लगे हैं। किसी बड़े नेता का जन्मदिन हो या कोई बड़ा कार्यक्रम पूरे शहर में जनप्रतिनिधियों के बीच बेनर-पोस्टर लगाने की होड़ शुरू हो जाती है। इसके लिए जहां वे खंभों पर बिल्कुल, सडक़ किनारे बैनर पोस्टर तान देते हैं। बिजली के खंभे और पेड़ तक को नहीं छोड़ा जा रहा है, जहां मर्जी वहां पोस्टर टांग दे रहे हैं।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,460SubscribersSubscribe
Latest News

फ्लोरा मैक्स कंपनी के पक्ष में एसपी कार्यालय पहुंची हजारों की तादाद में महिलाएं,वहीं दूसरी ओर पुलिस ने किया संचालक को गिरफ्तार

फ्लोरा मैक्स कंपनी के पक्ष में एसपी कार्यालय पहुंची हजारों की तादाद में महिलाएं,वहीं दूसरी ओर पुलिस ने किया...

More Articles Like This

- Advertisement -