Wednesday, July 2, 2025

लीनेस क्लब दादर गोल्डन का शपथ ग्रहण समारोह

Must Read

लीनेस क्लब दादर गोल्डन का शपथ ग्रहण समारोह

नमस्ते कोरबा  :- ऑल इंडिया लीनेस क्लब दादर गोल्डन का शपथ ग्रहण समारोह लीनेस सचिव रंजिता नागदेव के निवास स्थान पर आयोजित किया गयाइस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व डिस्टिक्ट प्रेसीडेंट लीनेस ऊषा अरोरा  शपथ अधिकारी डिस्टक्ट सचिव सेवा गतिविधि अंजना सिंह,एरिया एडवाइजर प्रोजेक्ट प्रमोटर विशिष्ट अतिथि लीनेस ममता रानी वासन के उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ, सर्वप्रथम भारतमाता के चलचित्र परदीप प्रज्वलीत कर ध्वज वंदना कर कार्यक्रम आरंभ किया गया

रेखा केवट,नेहा श्रीवास्तव द्वारा‌ मधुर आवाज में स्वागत गीत गाया गया,अतिथियो का स्वागत तिलक लगा कर माला,बुके श्रीफल देकर सम्मानित किया गया,अंजना सिह द्वारा शपथ भाषण सचिव रंजीता नागदेव,कोषाध्यक्ष रेखा केवट,उपाध्यक्ष नीलम नन्दा,पी आर ओ, आशा प्रजापति टेमर,सुषमा प्रजापति ट्वेलटिस्टर, नेहा श्रीवास्तव,रूपम श्रीवास्तव पुनम, को पद की गरिमा और गोपनियता के साथ अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य करने की शपथ दिलाई सुमन श्रीवास्तव को दूसरी बार अध्यक्ष बनने पर अतिथियो ने माला और क्राऊन पहनाकर बधाई दी,

आगामी कार्य इससे और अच्छा करना चाहती हूं क्लब के सभी सदस्यो को समय और सहयोग करने की बात कही अतिथियो को स्मृति चिन्ह श्रीफल और टियारा पहना कर सम्मानित किया कार्यक्रम पशचात स्वादिष्ट व्यंजनो का सभी ने लुफ्त उठाया,

मंच संचालन रंजीता द्वारा अतिथियो का आभार व्यक्त किया गया

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,720SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

डॉक्टर्स डे पर एनकेएच हॉस्पिटल में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,350 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित

डॉक्टर्स डे पर एनकेएच हॉस्पिटल में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,350 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित नमस्ते कोरबा। एनकेएच...

More Articles Like This

- Advertisement -