Tuesday, July 1, 2025

भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित किया गया चित्रकला प्रतियोगिता

Must Read

भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित किया गया चित्रकला प्रतियोगिता

नमस्ते कोरबा :-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वर्ष बच्चों के साथ परीक्षा को लेकर चर्चा करते हैं और उन्हें प्रोत्साहित करते हैं, इस वर्ष भी वह 27 जनवरी को बच्चों से परीक्षा को लेकर चर्चा करेंगे, इससे पूर्व जिला भाजपा द्वारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बुधवारी में एक जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें 40 विद्यालय के 200 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रथम द्वितीय तृतीय से सम्मानित किया गया, वहीं अन्य 10 बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में रामपुर विधायक ननकीराम कंवर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह रायगढ़ जिला सह प्रभारी विकास महतो, कमला नेहरू महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रभारी कुणाल दास गुप्ता मीडिया प्रभारी मनोज मिश्रा संतोष देवांगन भाजपा शिक्षा प्रभारी समीर पांडे मौजूद रहे, मीडिया से चर्चा करते हुए रायगढ़ सह प्रभारी विकास महतो ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों में उत्साह मिलता है और वह अपनी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करते हैं, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर राजीव सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सभी बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए हर वर्ष परीक्षा पर चर्चा करते हैं इसलिए इस वर्ष भारतीय जनता पार्टी बच्चों के उत्साहवर्धन को लेकर जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता करा रही है जिसमें उन्हें मानसिक शांति को लेकर एक थीम दिया गया था जिस पर बच्चों ने अपनी चित्रकला बनाकर लोगों को संदेश दिया।

8

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,720SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

डॉक्टर्स डे पर एनकेएच हॉस्पिटल में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,350 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित

डॉक्टर्स डे पर एनकेएच हॉस्पिटल में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,350 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित नमस्ते कोरबा। एनकेएच...

More Articles Like This

- Advertisement -