शॉर्ट सर्किट की वजह से पुलिस वाहन में लगी आग
नमस्ते कोरबा :- आज सुबह इस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस के वाहन में आग लग गई पुलिस वाहन में अचानक धुआं निकलते देख वाहन में सवार पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया आनन फानन में वाहन को रोका गया,
वाहन में आग शार्ट सर्किट के वजह से लगा था प्रभावित तारो को काट कर बाहर निकाला गया जिससे एक बहुत बड़ी दुर्घटना टल गई वरना शहर के मध्य आग लगने से कोई अन्य भी घटना होने की संभावना थी ,








