कपिलेश्वर महिला मंडल की नेक पहल, दिव्यांगों के साथ मनाया नववर्ष मिलन समारोह
नमस्ते कोरबा :- कोरबा में कपिलेश्वर महिला मंडल एवं निःशक्तजन कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांग नव वर्ष मिलन समारोह आयेजन किया गया तथा कार्यक्रम में उपस्थित जिले के आसपास से आए सभी दिव्यांग जनों को कंबल तथा कुछ नगद राशि प्रोत्साहन के रूप में कपिलेश्वर महिला मंडल के द्वारा दिया गया जिसमें विशेष रुप से रीना सिंह का सहयोग रहा,कार्यक्रम में दिव्यांग जनो के साथ केक काटकर उनको मिठाई,कंबल वितरण कर भोजन कराया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से चेम्बर ऑफ कॉमर्स के – अध्यक्ष योगेश जैन , सुमित शर्मा कपिलेश्वर महिला मंडल के सुधा झा , रीना सिंह , ममता गुर्जर , कनक लता राठौर , सुधा शर्मा , सोना दुबे , मीना पासवान , गीता साहू , ममता गौतम , सुनीता नेहरा , सीता सोनी , सिमा दास शारदा , चंचल शर्मा निःशक्तजन कल्याण समिति से उपेंद्र राठौर , दौलत शर्मा , अहमद खान , नरेंद्र दास निर्मल चंद्र कसार , समाज सेवी लोकेश साहू के सौजन्य से सभी दिव्यांगों को भोजन कराया गया , आर.ए. नारायण , अरविंद विश्वास ( डायरेक्टर – आरसेटी ) का भी कार्यक्रम में सहभागिता रहा,