नमस्ते कोरबा :-: राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा है कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर केवल जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए बिना किसी भेदभाव के निगम क्षेत्र के सभी वार्डो में निरंतर विकास कार्य कराना, लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं सुगम रूप से उपलब्ध कराना, मेरी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होने कहा कि पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल के कार्यकाल में ऐतिहासिक कार्य करते हुए बरसों से अंधेरे में डूबी बस्तियों में बिजली की सुविधा पहुंचाई गई तथा पेयजल की गंभीर समस्या का सम्पूर्ण निदान किया गया।
उक्त बातें राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने वार्ड क्र. 64 मंें आयोजित लोकार्पण भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान कही। नगर पालिक निगम केारबा द्वारा बांकीमोंगरा जोनांतर्गत वार्ड क्र. 64 घुड़देवा में स्थित हाईस्कूल खेल मैदान में फ्लड लाईट की स्थापना कराई गई है, गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने उक्त नवस्थापित फ्लड लाईट का लोकार्पण मुख्य अतिथि के रूप में किया, इसके साथ ही वार्ड क्र. 54, 57, 58, 63, 65, 66 के विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन भी उनके करकमलों से सम्पन्न हुआ।
नगर निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र. 64 स्थित हाईस्कूल खेल मैदान में फ्लड लाईट रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया, उन्होने बैंटिंग कर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया, खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी, इस मौके पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने भी बैंटिंग में अपने हाथ आजमाएं।