Wednesday, August 20, 2025

झगरहा-कोरकोमा-पसरखेत मार्ग मरम्मत के नाम पर थूक पालिस

Must Read

झगरहा-कोरकोमा-पसरखेत मार्ग मरम्मत के नाम पर थूक पालिस

नमस्ते कोरबा :- प्रदेश भर में भ्रष्टाचार की क्या हालत है वह किसी से छिपा नहीं है कोई भी निर्माण हो उसमें जम के भ्रष्टाचार किया जा रहा है,ऐसा ही एक मामला रामपुर विधानसभा क्षेत्र मैं देखने को आया है यहाँ के खस्ताहाल सड़कों से आप जरूर वाकिफ है। क्षेत्र की कईं सड़के ऊबड़ खाबड़ है जिसमे झगरहा- कोरकोमा-पसरखेत तक,कुदमुरा से मदवानी मार्ग,चिर्रा से श्यांग सहित अन्य मार्ग की स्थिति ज्यादा ही खराब है।समाचार पत्रों में बार बार खबर प्रकाशित होने पर झगरहा-कोरकोमा-पसरखेत मार्ग का मरम्मत कार्य कराया जा रहा है।उक्त मार्ग का डामरीकरण व मरम्मत कार्य चल रहा है। लेकिन ठेकेदार दोयम दर्जे का काम कर रहे है। इसी वजह से मरम्मत के नाम पर सिर्फ थुखपालिश किया जा रहा है। मौजूदा स्थिति यह है कि जिस मानक के अनुरूप सड़क की मरम्मत होनी चाहिए उस तरह से कार्य नहीं कराए जा रहे हैं। सड़कों के गड्ढों को पाटने के लिए न उसमें गिट्टी डालकर पैचिग की जा रही है और न ही उन्हें साफ-सुथरा किया जा रहा है। इसके बाद छोटी गिट्टी और डामर डालकर हल्की परत बिछा दी जा रही है।

कद्दावर नेता के क्षेत्र में ऐसे काम

रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक ननकीराम कंवर को छत्तीसगढ़ विधानसभा का कद्दावर नेता कहा जाता है,जिन्हें सत्तारूढ़ पार्टी भी सम्मान करती है,ऐसे में उनके क्षेत्र में इस तरह की कार्य की स्थिति बनी हुई है। जिसे देखकर यह लगता है कि इस सरकार के नुमाइंदे उनकी नहीं सुनते हैं अधिकारियों के साथी ठेकेदार भी जमकर भ्रष्टाचार करने में जुटे हुए हैं ऐसे में बनने वाली सड़क कब तक टिक पाती है यह तो वक्त ही बताएगा

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,930SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन, अतिथियों ने सराहा

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन, अतिथियों ने सराहा नमस्ते कोरबा : बीसीसी न्यूज कोरबा के द्वारा स्वतंत्रता...

More Articles Like This

- Advertisement -