
युवा जागृति संगठन के अध्यक्ष विकास डालमिया जी के मार्गदर्शन में
संगठन के प्रभारी झुमकी सरकार सह प्रभारी अंजना वर्मा फिरतू सारथी कोहड़िया प्रभारी मधु राजपूत सह प्रभारी सरोज पांडे जी के द्वारा जोगिया डेरा भवानी मंदिर के पास गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को कपड़ा वितरण किया।
इन जरूरतमंद लोगों ने युवा जागृति संगठन का दिल से आभार व्यक्त किया और अपनी खुशी जाहिर की
