Tuesday, July 1, 2025

मामूली विवाद में रिश्तों का कत्ल, भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, इलाके में सनसनी.

Must Read

*संवाददाता : सुमित जालान*

*गौरेला पेंड्रा मरवाही* :- जिले के गौरेला क्षेत्र चुक्तिपानी गांव में एक युवक की उसके भाई ने डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या की वजह घरेलू विवाद है।

दरअसल गुरुवार को चूकतीपानी निवासी गणेश अपनी भाभी सफीला बाई से किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा कर रहा था। तभी उसका भाई संतलाल घर आया तो गणेश सफीला बाई को मारपीट कर रहा था। इसी दौरान संतलाल आंगन में पड़े डंडा से गणेश के सिर में मारकर चोट पहुंचाया जिससे गणेश बेहोश हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को गणेश की मृत्यु हो गई । अस्पताल की सूचना पर से थाना गौरेला में मर्ग एवं अपराध कायम कर जांच में लिया गया।

थाना गौरेला प्रभारी निरीक्षक युवराज तिवारी एवं उनकी टीम के द्वारा प्रकरण में वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी से घटना में प्रयुक्त डंडा को जप्त कर आरोपी संतलाल यादव पिता भागीरथी यादव निवासी चुक्तिपानी थाना गौरेला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,720SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

बालको अस्पताल को मिला प्रतिष्ठित एनएबीएच मान्यता

बालको अस्पताल को मिला प्रतिष्ठित एनएबीएच मान्यता नमस्ते कोरबा :-  बालको अस्पताल को प्रतिष्ठित एनएबीएच (नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स...

More Articles Like This

- Advertisement -