Monday, August 18, 2025

महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक

Must Read

नमस्ते कोरबा  :- विगत 06 दिवस से प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे  छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के जिला स्तरीय खेलों का समापन आज महापौर  राजकिशोर प्रसाद एवं जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर सभापति  श्यामसुंदर सोनी, जिला पंचायत सी.ई.ओ. नूतन कंवर, निगम की मेयर इन काउंसिल के सदस्यगण, पार्षद व एल्डरमेनगण, जिला पंचायत के जनप्रतिनिधिगण व अधिकारी कर्मचारीगण तथा विभिन्न खेल विधाओं के खिलाड़ीगण उपस्थित थे।

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों केा बढ़ावा देने, प्रोत्साहित करने एवं इनके प्रति आमलोगों में जागरूकता लाने के मद्देनजर प्रदेश के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक आयोजन किए जाने के निर्देश दिए गए थे। कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन एवं आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय के दिशा निर्देशन में नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में वार्ड स्तरीय, जोन स्तरीय व कलस्टर स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के पश्चात प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम टी.पी.नगर कोरबा में 21 नवम्बर से 26 नवम्बर तक जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। आज आयोजन के अंतिम दिवस महापौर राजकिशोर प्रसाद एवं जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर के आतिथ्य में खेल प्रतियोगिताओं का समापन किया गया। अतिथियों के द्वारा विभिन्न खेल विधाओं के प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर उन्हें सम्मानित व प्रोत्साहित किया गया तथा खेल समापन की घोषणा की गई।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,930SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कोरबा का सीएसईबी चौक,पुलिस चौकी के सामने ही ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है,

कोरबा का सीएसईबी चौक,पुलिस चौकी के सामने ही ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है, नमस्ते कोरबा :- शहर...

More Articles Like This

- Advertisement -