Tuesday, August 19, 2025

पुलिस चौकी से फरार हुआ कुख्यात बदमाश राजा खान, पावर प्लांट में डकैती का है मास्टरमाइंड

Must Read

नमस्ते कोरबा :- कुसमुंडा क्षेत्र का कुख्यात डीजल चोर शातिर बदमाश राजा खान अपना एक नया गिरोह बनाकर इन दिनों जिले के विभिन्न संयंत्रों में घुसकर बकायदा योजनाबद्ध ढंग से कबाड़ की चोरी करा रहा है। 3 दिनों पूर्व ही इस गिरोह के सदस्यों ने सीएसईबी के संयंत्र में घुसकर कुछ सुरक्षा कर्मियों को बंधक बना लिया था और वहां रखे लाखों रुपए कीमती तांबा सहित अन्य सामानों की चोरी कर फरार हो गए थे। इस मामले में सुरक्षा चोरों को को पकड़कर सीएसईबी चौकी पुलिस के सुपुर्द किया था मामला सामने आने पर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कुख्यात कबाड़ व डीजल चोर राजा खान सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम को निर्देशित किया था।

विशेष टीम पिछले 2 दिनों से दिन-रात मेहनत कर कुख्यात कबाड़ चोर राजा खान को गिरफ्तार करने में सफलता को हासिल की। फिर राजा खान को सीएसईबी चौकी पुलिस के सुपुर्द किया गया। सूत्रों से पता चला कि राजा खान गुरुवार की सुबह मौका पाते ही सीएसईबी चौकी से फरार हो गया है। सुबह जब पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों को जब इसकी सूचना मिली तो उनके होश उड़ गए।

घटना के बाद पुलिस की टीम फरार आरोपी की खोजबीन में जुटी हुई है लेकिन जिस तरह से सीएसईबी चौकी प्रभारी शिवकुमार धारी के नेतृत्व की लापरवाही सामने आई है। इससे साफ है कि सुरक्षा में घोर लापरवाही बरती गई है, जिसके चलते कुख्यात कबाड़ चोर राजा खान फरार हो गया और पुलिस टीम की मेहनत पर पानी फिर गया।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,930SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

आम आदमी पार्टी दिल्ली के विधायक मुकेश अहलावत ने कहा छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में होगा संगठन का विस्तार

आम आदमी पार्टी दिल्ली के विधायक मुकेश अहलावत ने कहा छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में होगा संगठन का विस्तार नमस्ते...

More Articles Like This

- Advertisement -