Tuesday, August 19, 2025

कोरबा के जंगलों में मिला दुर्लभ हरे रंग का कीलबैक सांप,

Must Read

नमस्ते कोरबा :- वन्य जीवों से सजा हुआ जिला कोरबा आज भी एक रहस्यमई दुनिया साबित हो रहा है,न जाने कितने ही विरल प्रजाति के जीव जंतुओं का आशियाना बना हुआ है ये जिला। बीती रात जिले के झोरा नामक जगह जो की कोरबा शहर से लगभग 35 किलोमीटर दूर है,से लगे ग्राम सिरकी मे एक अलग ही घटना सामने आई। ग्राम निवासी कैलाश जिनका घर नदी और पहाड़ों के बीच में बसा हुआ है,उनके घर के पास ही एक सुंदर एवं अद्भुत प्रजाति का एक हरा सांप देखा गया।

ग्राम निवासी कैलाश ने देर ना करते हुए इसकी जानकारी आरसीआरएस संस्था के सदस्य शेष बन गोस्वामी जी को दी गई ,जो को छुरी मे रहते है। छुरी मे भी उपस्थित ना होने के वजह से गोस्वामी जी के द्वारा इसकी जानकारी अपने संस्था के एनटीपीसी रेस्क्यू टीम के सदस्य रघुराज सिंह जी को दी गई । रघुराज सिंह के द्वारा देरी न करते हुए अपने टीम के सदस्य विक्की सोनी,शंकर राव,सागर साहू,महेश्वर,लोकेश,मोनू ,आयुष, कृष्णा,ऋतुराज, प्रिया मंडल,अंजलिरेडी के साथ ग्राम सिरकी के लिए निकल पड़े।

मौके पर पहुंचे सदस्यों के द्वारा देखा गया की वह एक ग्रीन कीलबैक सांप है। सदस्यों के द्वारा बड़े ही सुरक्षा और सावधानी के साथ सांप को रेस्क्यू कर लिया गया। रेस्क्यू के बाद वनविभाग कटघोरा मंडल रेंजर ऑफिसर सुखदेव सिंह मरकाम जी एवं चौकीदार विदेशी यादव , छुरी आरसीआरएस टीम और एनटीपीसी आरसीआरएस टीम के उपस्थिति मे पंचनामा तैयार कर सांप को सुरक्षित पर्यावरण में रिलीज कर दिया गया।
हेल्प लाइन नंबर — संपर्क करे – 9827917848,9009996789,7987957958

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,930SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

आम आदमी पार्टी दिल्ली के विधायक मुकेश अहलावत ने कहा छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में होगा संगठन का विस्तार

आम आदमी पार्टी दिल्ली के विधायक मुकेश अहलावत ने कहा छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में होगा संगठन का विस्तार नमस्ते...

More Articles Like This

- Advertisement -