Tuesday, August 19, 2025

नाबालिग किशोरी एक माह पहले शहर से हुई थी लापता,1 दिन बाद नैला के पास नहर में मिली थी लाश, हत्या का मामला दर्ज

Must Read

नमस्ते कोरबा। शहर के लक्ष्मणबन तालाब निवासी हीरालाल साहू की 16 वर्षीय पुत्री प्रियंका साहू एक माह पहले लापता हो गई थी। वह ट्यूशन जाने के लिए घर से निकली थी। लेकिन वह ट्यूशन क्लास नहीं पहुंची थी। अगले दिन सर्वमंगला मंदिर के आगे नहर किनारे पचरी पर उसका बैग मिला था। परिजन अपहरण किए जाने का संदेह जता रहे थे। कोतवाली पुलिस उसकी खाेजबीन कर रही थी।

इस बीच नैला के पास नहर में किशाेरी की लाश मिली थी। परिजन ने मामले में किशोरी को परिवार में किसी तरह की परेशानी नहीं होने की जानकारी देते हुए हत्या का संदेह जाहिर किया था। पुलिस मामले में जांच कर रही थी। मृतका का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर उसमें वजह हत्या बताई। जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मर्डर केस दर्ज कर लिया है।

प्रियंका साहू शहर के सीतामणी स्थित एक स्कूल में 11वीं की छात्रा थी। वह प्रतिदिन स्कूल जाती और दाेपहर में ट्यूशन जाती थी। लापता होने के बाद अपहरण के संदेह में जब पुलिस ने शहर के सभी मार्गो के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें सर्वमंगला चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में किशोरी अकेले पैदल जाते नजर आई थी,

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,930SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

20 अगस्त से ट्रक मालिकों की हड़ताल,भाड़ा वृद्धि की अनदेखी से परिवहन ठप होने के आसार

20 अगस्त से ट्रक मालिकों की हड़ताल,भाड़ा वृद्धि की अनदेखी से परिवहन ठप होने के आसार नमस्ते कोरबा : जिले...

More Articles Like This

- Advertisement -