नमस्ते कोरबा :- शहर के बिजली विभाग के अधिकारी चिर निंद्रा में सोए हुए है, एवं किसी गंभीर जनहानि का इंतजार कर रहे हैं आज हम शहर के दो वार्ड में विद्युत विभाग की लापरवाही को दिखाती हुई फोटो आपको दिखा रहे हैं,

यह फोटो वार्ड क्रमांक 23 पंडित रविशंकरशुक्ला नगर के अंतर्गत कृष्णा नगर के मुख्य मार्ग का है जहां 11 केवी का खंबा पूर्ण रूप से जर्जर होकर कभी भी धराशाई हो सकता था, बस्ती वालों ने इस खंबे को गिरने से बचाने के लिए ट्यूब का सहारा लिया था और इस खंबे के जर्जर स्थिति से विद्युत विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया था परंतु किसी प्रकार की सुनवाई ना होने पर बस्ती वालों ने स्वयं के खर्चे पर खंबे के चारों और कंक्रीट करके खंबे को बचाने की कवायद कर रहे हैं,

यह फोटो वार्ड क्रमांक 29 पौड़ीबाहर का है जहां विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते एक बेजुबान को अपनी जान गंवानी पड़ी, खंबे में लगे खुले फ्यूज बोर्ड में एक गोवंश की मौत हो गई, लगभग पूरे शहर में ऐसी ही स्थिति है जिन पर विद्युत विभाग के अधिकारियों का ध्यान नहीं जा रहा एवं वह किसी बड़ी जनहानि का इंतजार कर रहे हैं,
