Wednesday, July 9, 2025

*बिहार के कैबिनेट मंत्री के बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए सुरेंद्र जायसवाल ने कहा,मंत्री जी बिहार संभाल नहीं पा रहे छत्तीसगढ़ में भी अशांति फैलाना चाहते हैं*

Must Read

नमस्ते कोरबा: जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा संगठन के छत्तीसगढ़ सह प्रभारी नितिन नवीन के कथन पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा है कि बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री नितिन नवीन बिहार को तो सम्भाल नही पा रहे और यहॉ छत्तीसगढ़ के शांतप्रिय प्रदेश में अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर अशांति फैलाने का असफल प्रयास कर रहे हैं

सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने कहा कि नितिन नवीन चाहे कितना प्रयास कर लें हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश में अशांति नही फैला सकते।नितिन नवीन ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि आगामी चुनाव में राजस्व मंत्री के चलते छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार घिरेगी। इस पर सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने कहा कि जब आपको यह पता है कि राजस्व मंत्री के चलते कांग्रेस सरकार घिरेगी तो अभी से इसका प्रचार क्यों कर रहे हैं? आप समय का इंतजार क्यों नह कर रहे? अगर यह मुद्दा भी आप खो देंगे तो आगामी चुनाव में और कहॉ से मुद्दा लायेंगे।

दरअसल भाजपा के पास कांग्रेस को घेरने के लिए कोई मुद्दा ही नही है ऐसे में इनके नेता जहॉ भी जाते हैं आनन फानन आरोप व अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर ‘‘खिसयानी बिल्ली खम्भा नोंचे’’ के कहावत को चरितार्थ करते रहते हैं।सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने कहा कि नितिन जी भले ही बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री है लेकिन यहॉ उन्हे भाजपा संगठन के राज्य सह प्रभारी का दायित्व निर्वाहन के तहत कोरबा आना हुआ है। ऐसे में उनका दायित्व बनता है कि वे संगठन में पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण एवं आगामी रणनीति को लेकर अपना विचार व सुझाव अपने पार्टी कार्यालय में रखते ना कि प्रेसवार्ता लेकर अन्य बे-बुनियाद आरोप लगाते।

जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष सपना चौहान ने भी भाजपा के राज्य सह प्रभारी के कथनों का खण्डन करते हुए कहा कि अगर अग्निवीर योजना से देश के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलने के साथ-साथ उनका भविष्य संवर जाएगा तो इसका देश भर में इतना विरोध क्यों हो रहा है? बिहार प्रदेश में सबसे ज्यादा विरोध देखने व सुनने को मिल रहा है ऐसे में नितिन जी को पहले बिहार के युवाओं को जागृत करने व समझाने की जरूरत ज्यादा है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश में अग्निवीर योजना की लौ अभी पहुंच नही पायी है। लगता है नितिन जी यहॉ भी लावा भड़काने चाहते हैं, सपना चौहान ने कहा कि जिस प्रकार तीन काले कानून को कई महिनों तक किसान आंदोलन व विरोध के बाद यह कह कर वापस ले लिया गया कि शायद हम किसानों को ठीक से समझा नही पाए, इस योजना पर आने वाले समय में कहीं ऐसा ना हो कि शायद हम युवाओं को ठीक से समझा नही सके। लेकिन तब तक देश का कितना नुकसान होगा भाजपा की केन्द्र सरकार इस पर विचार करें और समय रहते या तो युवाओं को ठीक से समझा दे या फिर योजना वापस ले ले। इसी में देशवासियों की और हम सबकी भलाई होगी।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,780SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष पद के लिए मतदान कल,गोपाल अग्रवाल ने मांगा समर्थन

श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष पद के लिए मतदान कल,गोपाल अग्रवाल ने मांगा समर्थन नमस्ते कोरबा :- कोरबा स्थित...

More Articles Like This

- Advertisement -