

नमस्ते कोरबा... चुनाव जितने पर क्षेत्र की कई जरूरतों को पूरा करने का वायदा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने किया था, उन्ही वायदों को धरातल पर पूरा करने का सिलसिला शुरू भी हो चुका है।
इसी कड़ी में आज दिनांक 03-12-2020 को वार्ड क्रमांक 61 आदर्श नगर कुसमुण्डा में विधायक मद से 8 लाख 4 हजार रुपये की लागत से बनने वाले कम्युनिटी सेंटर (समुदायिक भवन) निर्माण का भूमिपूजन कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कँवर द्वारा किया गया…. इसके अलावा वार्ड 60 गेवराबस्ती बस्ती में 4.42 लाख में व कबीर चौक में 2.5 लाख रुपये की लागत से बनने वाले शुलभ शौचालय निर्माण का भी भूमिपूजन किया गया…
आपको बता दें गेवराबस्ती चौक व कबीर चौक में बनने वाले सुलभ शौचालय की मांग विगत कई वर्षों से उठ रही थी बावजूद उसके किसी का ध्यान उस ओर नही गया, व्यवसायिक परिसर होने की वजह से आसपास व दूर ग्रामीण क्षेत्रों से यँहा खरीददारी करने आने वाले लोगो की यह निर्माण अतिआवश्यक था, जिसे अब वर्तमान की कॉंग्रेस सरकार के कार्यकाल में पूरा किया जा रहा है।
आज के इस भूमिपूजन कार्यक्रम मुख्य अथिति के तौर पर कटघोरा विधायक व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम कँवर, कोरबा नगर निगम महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, पार्षद व एमआईसी सदस्य सन्तोष राठौर,अमरजीत सिंह, एल्डरमेन गीता गवेल, परमानन्द सिंह, वार्ड 61 पार्षद शाहिद कुजूर,वार्ड 60 पार्षद अजय प्रसाद,वार्ड 64 पार्षद पवन गुप्ता,वार्ड 62 पार्षद पति विन्यविन्दराज, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एल बी नायक,जीत सिंह, रूपेश राजपूत अभिषेक आदिले सहित अनेको वार्डवासी उपस्थित रहे।