नमस्ते कोरबा… छत्तीसगढ़ में 8 दिसंबर को भारत बंद का व्यापक असर दिखेगा। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भी किसानों के भारत बंद का समर्थन किया है। मुख्यमंत्री ने किसान आंदोलन से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा किकिसान आज अपनी मांगों को लेकर 12 दिन से सड़कों पर है। किसानों की मांगों का समर्थन कांग्रेस पार्टी करती है और 8 दिसंबर को बुलाये बंद का समर्थन करती है”पिछले 12 दिन से दिल्ली बोर्डर पर आंदोलन पर उतारू किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है। किसान नेताओं ने पहले ही साफ कर दिया था कि अगर शनिवार को हुई वार्ता का कोई हल नहीं निकला तो 8 दिसंबर को देशभर में किसान भारत बंद करेंगे। कल हुई वार्ता का कोई निष्कर्ष नहीं निकला और 9 दिसंबर को वार्ता की अगली तारीख तय की गयी, जिसके बाद देश भर में भारत बंद की तैयारी शुरू हो गयी है। प्रदेश कांग्रेस के भारत बंद के समर्थन में उतरने पर अब छत्तीसगढ़ में भी इस बंद का व्यापक असर दिखना तय है।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, “कांग्रेस ने 8 दिसंबर को भारत बंद का समर्थन करने का फैसला किया है. हम अपने पार्टी कार्यालयों पर भी प्रदर्शन करेंगे. यह किसानों को राहुल गांधी के समर्थन को मजबूत करने वाला कदम होगा. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रदर्शन सफल हो.”
Must Read
- Advertisement -
More Articles Like This
- Advertisement -