Sunday, December 28, 2025

70 लाख रुपए का सर्व सुविधा युक्त विद्यालय भवन हो रहा है खंडहर -:मनीराम जांगड़े

Must Read

70 लाख रुपए का सर्व सुविधा युक्त विद्यालय भवन हो रहा है खंडहर -:मनीराम जांगड़े

नमस्ते कोरबा :- राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा विभाग जिला कोरबा के द्वारा 2013 में 70 लाख रुपय विभाग के द्वारा खर्च करके कोरबा विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तिलाई ढाड में नवीन हाई स्कूल भवन का निर्माण कराया गया है लेकिन 7 वर्ष बीत जाने के बाद भी सर्व सुविधा युक्त भवन में ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं को हायर सेकेंडरी पढ़ाई का लाभ नहीं मिल पा रहा है जो पूर्णता निंदनीय है

इसके लिए निर्माण कराए जाने के समय ग्राम पंचायत के तत्कालीन सरपंच एवं पीडब्ल्यूडी के साथ ही राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा की लापरवाही के वजह से आज ग्रामीण क्षेत्र के पालक के बच्चे हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी की पढ़ाई से वंचित हो रहे है इस संबंध में समाजसेवी मनीराम जांगड़े ने गत दिनों जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भरद्वाज से इस संबंध में चर्चा किया तब जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा यह बताया गया कि गांव से उक्त भवन लगभग 2 किलोमीटर दूर है और छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि से उक्त भवन में पढ़ाई संचालित करना संभव नहीं है

यह सत्य है कि उक्त भवन जंगल के बीच में बना दिया गया है जो की छात्र छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए उक्त भवन में विद्यालय संचालित करना उचित नहीं है लेकिन विभाग एवं निर्माण एजेंसी के साथ हैं ग्राम पंचायत के तत्कालीन सरपंच के द्वारा उक्त स्थान को चयनित करना पूर्णता निंदनीय है क्योंकि शासकीय राशि 70लाख रुपय का क्षति हुआ है वर्तमान में उक्त भवन इतना मजबूत बना है कि बीते 7 वर्ष हो गए हैं लेकिन आज भी उक्त भवन का मजबूती झलक रही है हालांकि असामाजिक तत्वों द्वारा केवल खिड़की दरवाजा ही चोरी करके ले गए हैं बाकी पूर्ण रूप से व्यथित और मजबूत है मनीराम जांगड़े ने यह भी कहा है कि आज की स्थिति में उक्त भवन से एक बूंद पानी भी सीपेज नहीं हो रहा है हर तरह की सुविधा है लेकिन इतनी मजबूत भवन आज की स्थिति में पशुओं के रहने के लायक बन गया है

अंत में मनीराम जांगड़े ने यह कहा है कि सरकारी राशि का दुरुपयोग करने वाले संबंधित अधिकारियों के प्रति कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति ना हो और शासन की राशि का सही जगह और सही उपयोग हो आज की स्थिति में अक्सर देखा और सुना जाता है कि जिले में सैकड़ों ऐसे विद्यालय हैं जो जर्जर है और सर्वसुविधा ना होने के बावजूद भी बच्चे व शिक्षक अपनी जान जोखिम में डालकर पठन-पाठन का कार्य कर रहे हैं
साथ ही भवन ना होने की स्थिति में बच्चे कहीं पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं तो टूटी फूटी भवन में जो कभी भी एक बड़ी हादसा को आमंत्रित कर रहा है अगर इतनी
बड़ी राशी जिले में अन्य जर्जर भवनों की मरम्मत कार्य में लगा दिया जाता तो हमारे कोरबा जिले के ग्रामीण अंचल के छात्र छात्राओं को और अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त होती

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,380SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

ऐतिहासिक शोभायात्रा, जयकारों और श्रद्धा के सागर में डूबा शहर, कोरबा बना झुंझुनू धाम

ऐतिहासिक शोभायात्रा, जयकारों और श्रद्धा के सागर में डूबा शहर, कोरबा बना झुंझुनू धाम नमस्ते कोरबा :- उर्जा नगरी कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -